22 minutes ago

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी तीन दिन की बंगाल यात्रा पर सोमवार शाम को कोलकाता पहुंच गए हैं. भाजपा के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि सोमवार शाम अमित शाह ने बंगाल के नेताओं से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की. केंद्रीय गृह मंत्री ने कोर कमेटी के नेताओं के साथ चुनाव प्रचार रणनीति और सोशल मीडिया अभियान योजनाओं पर काफी देर तक बातचीत की. भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह ने राज्य भाजपा नेतृत्व से चुनाव से पहले पार्टी द्वारा पूरे राज्य में आयोजित किए जाने वाले रोड शो, जनसभाओं और जुलूसों की तैयारियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

Live Updates:

Dec 30, 2025 09:07 (IST)

पायलट वीरेंद्र सेजवाल को मिली जमानत

दिल्ली पुलिस ने कल पायलट वीरेंद्र सेजवाल को गिरफ्तार किया था. हालांकि, FIR में लगे जमानती धाराओं के कारण उन्हें थाने से ही बेल मिल गई. सेजवाल पर 19 दिसंबर को यात्री अमित दीवान के साथ मारपीट करने का आरोप है.

Dec 30, 2025 08:56 (IST)

दिल्ली पुलिस की न्यू ईयर ईव ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने न्यू ईयर ईव पर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास विशेष ट्रैफिक इंतजाम किए हैं. भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए कई मार्गों पर प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए जाएंगे. यह सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होंगे.

कनॉट प्लेस इलाके में प्रतिबंध (शाम 7 बजे से प्रभावी)

इन पॉइंट्स से आगे किसी वाहन को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी:

राउंडअबाउट मंडी हाउस

राउंडअबाउट बंगाली मार्केट

रंजीत सिंह फ्लाईओवर का नॉर्थ फुट

मिंटो रोड - दीनदयाल उपाध्याय मार्ग चौराहा

चेल्म्सफोर्ड रोड (मुंजे चौक, नई दिल्ली स्टेशन के पास)

आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग चौराहा

राउंडअबाउट गोल मार्केट

राउंडअबाउट जीपीओ

पटेल चौक

के.जी. मार्ग - फिरोजशाह रोड चौराहा

जय सिंह रोड - बंगला साहिब लेन

राउंडअबाउट विंडसर प्लेस

नोट: कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में केवल वैध पास वाले वाहनों को प्रवेश मिलेगा.

Dec 30, 2025 07:13 (IST)

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और BNP अध्यक्ष खालिदा जिया का मंगलवार, 30 दिसंबर के तड़के ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया, 'खालिदा जिया का फज्र की नमाज के ठीक बाद सुबह करीब छह बजे निधन हो गया.'

Dec 30, 2025 06:37 (IST)

पुतिन के घर हमले को लेकर गुस्से में ट्रंप

राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर कथित हमले पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'मुझे यह पसंद नहीं आया. यह ठीक नहीं है... किसी के आपत्तिजनक होने पर आपत्ति जताना एक बात है, लेकिन उनके घर पर हमला करना दूसरी बात है. मुझे इसके बारे में राष्ट्रपति पुतिन से पता चला और मैं इससे बहुत क्रोधित हुआ.'

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Pakistan Border पर BSF की महिला रेंजर्स की क्या है चुनौतियां? | BSF Jawan News
Topics mentioned in this article