7 minutes ago
नई दिल्‍ली :

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में 48 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उस व्यक्ति ने आरोपी की बहन को किसी मामूली बात पर डांटा था और बहन की डांट का बदला लेने के लिए आरोपी ने यह कदम उठाया. पुलिस के अनुसार, नंद नगरी थाने में घटना की सूचना मिली. यहां एक अधिकारी ने बताया कि घायल को उसके परिवार वाले जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Breaking Live Updates--:

Aug 19, 2025 10:38 (IST)

NDA संसदीय दल की बैठक खत्म, पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्ण का कराया परिचय

एनडीए संसदीय दल की बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय कराया. इस बैठक के दौरान राधाकृष्णन ने सांसदों से मुलाकात की और पीएम मोदी ने उनके जनसेवा के अनुभव को सराहा.

Aug 19, 2025 10:33 (IST)

गगनयान मिशन को लेकर दुनियाभर में दिलचस्पी है : शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि भारत के गगनयान मिशन को लेकर दुनियाभर में काफी दिलचस्पी है और वैज्ञानिक इसका हिस्सा बनने के इच्छुक हैं. प्रधानमंत्री के साथ सोमवार शाम को बातचीत में शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक की अपनी अंतरिक्ष यात्रा, सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण स्थितियों के साथ तालमेल और कक्षीय प्रयोगशाला में किए गए प्रयोगों के बारे में अपने अनुभव भी साझा किए.

Aug 19, 2025 09:46 (IST)

NDA संसदीय दल की बैठक शुरू

दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है. उपराष्ट्रपति के चुनाव से पहले होने वाली इस बैठक को अहम माना जा रहा है.

Aug 19, 2025 09:18 (IST)

ओडिशा : संबलपुर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी घायल, भाई फरार

ओडिशा के संबलपुर जिले के धनुपाली थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान कुख्यात अपराधी मोहम्मद समद घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, खंडुआल के पास हुई इस मुठभेड़ में समद के बाएं पैर में गोली लगी. उसे तुरंत इलाज के लिए बुर्ला के विमसार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Aug 19, 2025 08:04 (IST)

मुंबई में भारी बारिश से हवाई सफर प्रभावित

मुंबई में हो रही बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ हवाई सेवाओं को भी प्रभावित कर दिया है. इसी बीच देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

Aug 19, 2025 08:01 (IST)

ट्रंप से मुलाकात के बाद क्या बोले जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, "नहीं, हमारे पास (राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक की) कोई तारीख़ नहीं है... हमने पुष्टि की है कि हम एक त्रिपक्षीय बैठक के लिए तैयार हैं, और अगर रूस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखता है, तो हम द्विपक्षीय बैठक का परिणाम देखेंगे. उसके बाद, हम त्रिपक्षीय बैठक कर सकते हैं. यूक्रेन शांति के रास्ते में कभी नहीं रुकेगा, और हम किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार हैं, सिवाय नेताओं के स्तर पर."

Advertisement
Aug 19, 2025 07:39 (IST)

खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना

दिल्ली: हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट दो दिन पहले खोले जाने के बाद यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Aug 19, 2025 06:29 (IST)

जेलेंस्की से मुलाकात के बाद क्यों बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पोस्ट किया, "... रूस/यूक्रेन के लिए शांति की संभावना को लेकर सभी बहुत खुश हैं. बैठकों के समापन पर, मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच एक निर्धारित स्थान पर बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी. उस बैठक के बाद, हम एक बैठक करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल होंगे..."

Featured Video Of The Day
Trump-Zelensky Meet: White House पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की | Donald Trump
Topics mentioned in this article