21 hours ago
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसके बाद शनिवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा, जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण एक बार फिर यमुना नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. ऐसे में निचले इलाकों में रह रहे लोगों के लिए चिंता बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 अगस्त तक इसी तरह से बारिश का दौर दिल्ली-एनसीआर में जारी रह सकता है. वहीं बिहार की बात करें तो वहां भी कई इलाकों में बाढ़ चिंता का विषय बनी हुई है. बिहार के मुंगरे के गांव दियारा में जल स्तर बढ़ने के कारण, लोग अपने घरों को छोड़ कर मुंगेर फोर्ट में आसरा लेने को मजबूर हो गए हैं. यहां आपको ये भी बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के दौरे पर रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, अपनी लगभग चार घंटे की यात्रा के दौरान, पीएम मोदी तीन प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे. देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

LIVE UPDATES:

Aug 10, 2025 14:47 (IST)

कर्नाटक: पीएम मोदी ने कहा, "हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं"

कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम तेज़ी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं. यह गति हमें रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की भावना से मिली है. यह गति हमें साफ नीयत और ईमानदार प्रयासों से मिली है. 2014 में मेट्रो सिर्फ पांच शहरों तक सीमित थी और अब 24 शहरों में 1000 किलोमीटर से ज़्यादा का नेटवर्क है. 2014 से पहले, लगभग 20,000 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया गया था. हमने पिछले 11 वर्षों में ही 40,000 किलोमीटर से ज़्यादा रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया है. 2014 तक भारत में सिर्फ 74 हवाई अड्डे थे. अब उनकी संख्या बढ़कर 160 से ज़्यादा हो गई है. जलमार्गों के आंकड़े भी उतने ही प्रभावशाली हैं. 2014 में, सिर्फ 3 राष्ट्रीय जलमार्ग चालू थे. अब यह संख्या बढ़कर 30 हो गई है."

Aug 10, 2025 14:31 (IST)

ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई... बोले देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे इस बात का आश्चर्य है, इस प्रकार के लोग चुनाव प्रभावित करने का आइडिया लेकर जाते हैं और पुलिस या चुनाव आयोग... कहीं शिकायत भी दर्ज नहीं करते? आपने उन्हे इस्तेमाल करके देखा क्या? ये स्टोरीज बनाने वाली बात है. चुनाव आयोग ने चार बार ओपन चॅलेंज दिया था. EVM हैक करने कोई गया नहीं. जनता का mandate और जनता का अपमान कर रहे हैं."

Aug 10, 2025 13:48 (IST)

होशियारपुर के मॉडल टाऊन में मोटरसाइकिलपर आए दो बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए हैं

पंजाब के होशियारपुर में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की तरफ से सेम उर्फ सिमरन को धमकी दी गई थी. इसके बाद देर रात मॉडल टाऊन में मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आए 2 बदमाशों ने फायरिंग कर फरार हो गए हैं. होशियारपुर पुलिस कि तरफ से जांच शुरू कर दी गई है.

Aug 10, 2025 13:07 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं. 

Aug 10, 2025 12:08 (IST)

पीएम मोदी पहुंचे बेंगलुरु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे, जहां राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद, वह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे.

Aug 10, 2025 11:13 (IST)

पीएम मोदी 11 अगस्त को बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 10 बजे बाबा खड़क सिंह मार्ग, नई दिल्ली में सांसदों के लिए नवनिर्मित टाइप-VII बहुमंजिला 184 फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर, प्रधानमंत्री आवास परिसर में सिंदूर का पौधा लगाएंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर श्रमजीवियों से भी संवाद करेंगे. वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
Aug 10, 2025 11:02 (IST)

आरजी कर विरोध का एक साल: भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर

कोलकाता पुलिस ने शनिवार को एक विरोध मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में भाजपा विधायकों और नेताओं समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने और उन्हें धमकाने के आरोप में भाजपा विधायक अशोक डिंडा, अग्निमित्रा पॉल और भाजपा नेता कौस्तव बागची समेत कम से कम सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप भी शामिल किए गए हैं. पुलिस ने दावा किया कि हाईकोर्ट के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया गया. दूसरी ओर, एक वर्ष पहले पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार के बाद हत्या की शिकार हुई डॉक्टर के माता-पिता ने शनिवार को राज्य सचिवालय नबान्न तक मार्च के दौरान पुलिस द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया. 

Aug 10, 2025 10:54 (IST)

उत्तरकाशी: प्रभावित हिस्सों में स्वास्थ्य सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: जिला सूचना अधिकारी का कहना है, "प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और इसके साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है. इससे पहले, हर्षिल, मुखवा और धराली के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी सुचारू कर दी गई थी." 

Advertisement
Aug 10, 2025 10:32 (IST)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास से उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए पुनर्वास एवं राहत सामग्री ले जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Aug 10, 2025 10:04 (IST)

नई दिल्ली: आज सुबह 11 मूर्ति रोड पर एक कार की टक्कर से एक व्यक्ति की हुई मौत

नई दिल्ली: आज सुबह 11 मूर्ति रोड पर एक कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
Aug 10, 2025 09:33 (IST)

पटना: सावन खत्म होते ही मटन-मछली की दुकानों पर लगी लोगों की भीड़

पटना: सावन खत्म होते ही मटन, चिकन और मछली की दुकानों पर सुबह से ही काफी ज्यादा भीड़ है. सावन के महीने में अधिकांश घरों में मटन-मछली व चिकन खाना बंद हो जाता है. लेकिन सावन समाप्त होते ही बाजार क्षेत्र के विभिन्न मीट, मछली की दुकानों पर भीड़ लगनी शुरु हो गई है. लोगों को दो-दो घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि सावन खत्म होने का इंतजार कर रहे थे और अब सावन जब खत्म हुआ है तो सुबह ही मटन लेने पहुंचे हैं. काफी इंतजार करना पड़ रहा है उसके बाद लोगों का नंबर आ रहा है.

Aug 10, 2025 09:23 (IST)

बेंगलुरु, कर्नाटक: पीएम मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. 

Advertisement
Aug 10, 2025 08:53 (IST)

नागपुुर: देर रात कोराडी स्थित श्री महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर के प्रवेश द्वार का स्लैब गिरा

नागपुर: देर रात कोराडी स्थित श्री महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर के निर्माणाधीन प्रवेश द्वार का स्लैब गिर गया. यह घटना रात करीब 8 बजे हुई, जिसमें 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तुरंत कोराडी स्थित मैक्स अस्पताल और नंदिनी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, एनएमआरडीए आयुक्त संजय मीणा, पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. 

Aug 10, 2025 08:29 (IST)

हिमाचल प्रदेश में 8 जिलो में भारी बारिश का येलो अलर्ट

आज यानी 10 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा व गरज के साथ तूफान का यैलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा. 11 अगस्त को कांगड़ा और कुल्लू जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज, वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश का यैलो, 12 अगस्त को ऊना, कांगड़ा व सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज, जबकि हमीरपुर, चम्बा, कुल्लू, मंडी में भारी वर्षा का यैलो, 13 अगस्त को कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज, वहीं सोलन जिले में भारी वर्षा का यैलो अलर्ट रहेगा.

Aug 10, 2025 06:53 (IST)

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से 362 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों मौसम संबंधी घटनाओं की वजह से 362 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार इनमें से शनिवार को मंडी जिले में 220 और निकटवर्ती कुल्लू जिले में 91 सड़कें बंद की गईं.

Featured Video Of The Day
UP-Bihar Flood News | मंदिर-सड़क बहा... कई इलाके जलमग्न, यूपी-बिहार में बारिश-बाढ़ से बिगड़े हालात