सुप्रीम कोर्ट बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने सोमवार को इस मामले को तत्काल सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत में प्रस्तुत किया था. राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज और कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने शुरुआत में शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी. बाद में, कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) की सुप्रिया सुले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा, समाजवादी पार्टी के हरेंद्र मलिक, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद और सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बिहार में एसआईआर के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया है. यहां आपको ये भी बता दें कि इसी एसआईआर के चलते ही 9 जुलाई को बिहार बंद का भी आयोजन किया गया था.
LIVE UPDATES:
तिरुमाला मिल्क के ट्रेजरी मैनेजर का चेन्नई में शव मिला, आत्महत्या का संदेह
तिरुमाला मिल्क के ट्रेजरी मैनेजर का चेन्नई में शव मिला है. आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है. नवीन बोलिनेनी नाम के इस व्यक्ति पर 40 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा था और उसने 5 करोड़ रुपये लौटा दिए थे. पुलिस का कहना है कि मां, बहन और सहकर्मी को भेजे गए ईमेल में नवीन ने कंपनी के अधिकारियों को दोषी ठहराया है.
पटना हवाई अड्डे पर आग लगी
पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरलाइन टिकट काउंटर के पास बृहस्पतिवार को मामूली आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में हवाई अड्डे को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही उड़ान संचालन बाधित हुआ. एक अधिकारी ने बताया, 'यह घटना गैस कटिंग से निकली चिंगारी के कारण हुई. ठेकेदार के एक कर्मचारी ने मौके पर मौजूद अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल करके आग पर तुरंत काबू पा लिया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों और एटीसी टावर ने तुरंत अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को सूचित किया.' हवाई अड्डा अग्निशमन बचाव वाहन ने स्थिति पर काबू पा लिया.
पटना के वेटनरी कॉलेज कैंपस में फायरिंग
राजधानी पटना में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बालू व्यापारी की हत्या के बाद अब वेटनरी कॉलेज कैंपस में फायरिंग हुई है. एक छात्र को गोली लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. पॉश इलाके एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की ये घटना है. छात्र का नाम मयंक बताया जा रहा है. कॉलेज कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल है.
पटना में बालू कारोबारी की हत्या, रानी तालाब इलाके में मारी गोली
पटना जिले में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है. एक तरफ जहां प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए लाख कोशिश कर रही है. इसके बावजूद भी अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. पटना से सटे रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में घर के बाहर बगीचे में टहल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधी में गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतक व्यक्ति की पहचान रामाकांत यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक रामाकांत यादव शाम को अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे तभी कुछ अपराधी आते हैं और अचानक से रामाकांत यादव के ऊपर फायरिंग करने लगते हैं, जिसमें गोली रामाकांत यादव के शरीर में लगती है, जिसके बाद वो जमीन पर गिर जाते हैं और अपराधी मौके से फरार हो जाता है. घायल अवस्था में परिवार के लोग बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हैं.
कांवड़ मेला के लिए हरिद्वार तैयार
कांवड़ मेला को लेकर हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. हरिद्वार में त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंधन की व्यवस्था की है. कावड़ यात्रा में खुफिया विभाग ने भी अलर्ट किया हुआ है. कांवड़ यात्रा में हर दिन लाखों शिवभक्तों के हरिद्वार में आते हैं. हरिद्वार मेला क्षेत्र, कांवड़ पटरी, पार्किंग, हाईवे व घाटों के क्षेत्र को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में बांटा गया है. हरिद्वार में इस बार 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, अधिकारी, सुरक्षा में रहेंगे. जिसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी, महिला आरक्षी जवानों की संख्या शामिल है. इसके अतिरिक्त 15 कंपनी पीएसी, एक कंपनी फ्लड बचाव दल, 18 कंपनियों की केंद्रीय अर्धसैनिक टुकड़ियां तैनात की जा रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय बनाते हुए जमीनी बल के साथ-साथ इंटेलिजेंस, एंटी बम स्क्वाड, महिला बल, जल पुलिस, ड्रोन टीम, मोटर साइकिल टीम, सीपीयू टीम, वन विभाग की एटीएस टीम और साइबर टीम की भी तैनाती होगी.
हिसार में प्रिंसिपल को छात्रों ने चाकू मारा
हिसार में प्रिंसिपल जगबीर सिंह की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, दो छात्रों ने प्रिंसिपल पर चाकू से हमला कर दिया. प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने दोनों छात्रों को बाल काटकर आने और स्कूल में अनुशासन का पालन करने की सलाह दी थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. हिसार के बास बादशाहपुर गांव में स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. बताया जा रहा है कि हमले में जगबीर सिंह को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों आरोपी छात्र नाबालिग हैं और अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस ने स्कूल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हत्या के सटीक कारणों और परिस्थितियों का पता लग पाएगा.
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त मामले में सीबीआई ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 5 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से एक मामला ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत कोपरी पुलिस स्टेशन, ठाणे में अपराध रजिस्टर संख्या 176/2021 में परमबीर सिंह, अन्य पुलिस अधिकारियों और निजी व्यक्तियों सहित 5 अन्य लोगों के विरुद्ध और दूसरा बाजारपेट पुलिस स्टेशन, कल्याण में अपराध रजिस्टर संख्या 105/2021 में कुल 33 लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया था. उक्त दोनों मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), नई दिल्ली को सौंप दी गई थी. उपरोक्त पंजीकृत अपराध की जांच के बाद, शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, केंद्रीय अपराध जांच विभाग सीबीआई, नई दिल्ली ने कोपरी पुलिस स्टेशन के मामले में गुरु आर.सं. 176/2021 दिनांक 18/01/2024 और बाजारपेट पुलिस स्टेशन, कल्याण के मामले में गुरु आर.सं. 105/2021 दिनांक 11/06/2025 को न्यायालय में एक क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत की है.
बाढ़ के कारण हिमाचल सरकार ने कॉलेज शिफ्ट किया
हिमाचल प्रदेश सरकार ने लगातार बादल फटने और बाढ़ के खतरे के चलते मंडी थूनाग से हॉर्टिकल्चर व फॉरेस्ट्री क़ॉलेज मंडी के सुंदरनगर शिफ्ट किया. यहां 300 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. मंडी के थूनाग में पिछले कुछ वर्षों से लगातार बादल फटने जैसी घटनाओं के चलते हिमाचल सरकार ने ये फैसला लिया है.
एटीएस ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू को 16 जुलाई तक के लिए हिरासत में ले लिया है
उत्तर प्रदेश एटीएस की एक टीम लखनऊ जेल पहुंच गई है. एटीएस ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू को 16 जुलाई तक के लिए हिरासत में ले लिया है.
वडोदरा में पुल ढहने की घटना को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
दिल्ली: वडोदरा में पुल ढहने की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... ऐसी घटनाओं की गहन जांच होनी चाहिए." कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर के आपातकाल पर लिखे लेख पर उन्होंने कहा, "मैंने वह लेख नहीं पढ़ा है."
भोपाल में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर बने एक दो मंजिला कथित अवैध ढांचे को ध्वस्त किया गया
मध्य प्रदेश: भोपाल में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर बने एक दो मंजिला कथित अवैध ढांचे को ध्वस्त किया गया.
अगले मॉनसून तक दिल्ली में जलभराव की स्थिति बेहतर होगी - रेखा गुप्ता
राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "... हम दिल्ली के पिछले 27 सालों के बैकलॉग को एक-एक करके सुलझा रहे हैं... इतनी भारी बारिश के बाद भी दिल्ली में जलभराव नहीं हुआ. अखबारों में जलभराव वाले मिंटो ब्रिज की तस्वीर छपना एक चलन था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ... अगले मानसून तक दिल्ली और भी बेहतर स्थिति में होगी."
नागपुर में उद्घाटन से पहले ही सड़क धंसी! बना गड्ढा!
नागपुर में लगातार बारिश के बाद एक सड़क धंस गई है. एक फ्लाईओवर की सड़क पर अंदाज़न 3 फुट चौड़ा, डेढ़ फुट गहरा गड्ढा बना है. खास बात ये है की नागपुर जिले के कामठी शहर के यादव नगर गवलीपुरा इलाके में बने इस फ्लाईओवर का अभी उद्घाटन नहीं हुआ है. इस पुल का काम पिछले पांच-छह सालों से चल रहा है. उद्घाटन से पहले हुई बारिश में ही ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के काम की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक फ्लाइओवर बनाने के लिए करीब 65 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई थी.
इटावा में हुए कथावाचक कांड में उपद्रव करने वाले 19 नामजद लोगों मे 11 प्रदर्शनकारियों को जमानत मिली
इटावा में हुए कथावाचक कांड में उपद्रव करने वाले 19 नामजद लोगों मे 11 प्रदर्शनकारियों को जमानत मिल गई है. दांदरपुर मे कथावाचकों के साथ की गई अभद्रता के बाद उभरा था जातीय तनाव. प्रदर्शनकरियों द्वारा उपद्रव के दौरान पुलिस पर किया गया था पथराव. पुलिस ने 20 आरोपियों में से 19 को गिरफ्तार किया था जिनमे 13 दिन बाद 11 प्रदर्शनकरियो को जमानत मिल गई हैं.
बिहार बंद पर गिरिराज सिंह ने कही ये बात
बेगूसराय: पटना में कल महागठबंधन की 'बिहार बंद' रैली पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...वे किसे गुमराह करने आए थे? राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सारी कोशिशें बेकार गईं. कुछ लोगों को मंच साझा करने का मौका भी नहीं मिला."
एलुरु जिला के वन टाउन कैंसर अस्पताल के सामने लगी भीषण आग
एलुरु में वन टाउन कैंसर अस्पताल के सामने भीषण आग दुर्घटना हो गई है. इस वजह से आसपास के लोग दहशत में हैं क्योंकि जलती हुई गद्दा फैक्ट्री से घना धुआं और तेज आवाज़ें आ रही हैं.
हरियाणा के झज्जर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9.04 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. दिल्ली-एनसीआर में भी इसके तेज़ झटके महसूस किए गए. हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने कहा, "हम यहां बैठकर चाय पी रहे थे, तभी मुझे अचानक तेज़ भूकंप का झटका महसूस हुआ. मैंने सभी को इमारत से बाहर निकलने के लिए कहा. सभी लोग भागकर बाहर आ गए..."
दिल्ली में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके
दिल्ली में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके.
वडोदरा (गुजरात) पुल ढहने से मरने वालों की संख्या 13 हुई
वडोदरा (गुजरात) पुल ढहने से मरने वालों की संख्या 13 हुई.
गुरु पूर्णिमा के मौके पर हर की पौड़ी पर गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
हरिद्वार, उत्तराखंड: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हर की पौड़ी पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाते श्रद्धालु.
SIR को लेकर हो रहे विवाद पर अरुण भारती ने कही ये बात
लोक जनशक्ति पार्टी के सदस्य और पार्लियामेंट के सदस्य अरुण भारती ने बिहार में SIR को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "1965, 1983, 1987, 1993, 1995 — कांग्रेस सरकारों में Special Intensive Revision हुए.2005, 2012, 2019 में भी कई राज्यों में पुनरीक्षण हुआ.तब वो कहां गए थे. अब 22 साल बाद बिहार में वही प्रक्रिया हो रही है, तो ये साज़िश कैसे?गरीब-दमित वोटर छूटे नहीं,फर्जी वोटर उनका हक लूटे नहीं — यही असली लोकतंत्र है."
नामीबिया की यात्रा समाप्त कर प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश रवाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को नामीबिया की अपनी यात्रा समाप्त कर स्वदेश रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. नामीबिया उनकी पांच देशों की यात्रा का अंतिम पड़ाव था. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "घाना, त्रिनिदाद टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की अत्यधिक सार्थक और सफल यात्रा संपन्न हुई." इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. यह मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा थी तथा भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह तीसरी नामीबिया यात्रा थी.
रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन हो रहा है. पुनरुद्धार कार्य चल रहा है.
पादरा, गुजरात: वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया उस जगह पहुंचे जहां कल वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल ढह गया था
पादरा, गुजरात: वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया उस जगह पहुंचे जहां कल वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल ढह गया था. नवीनतम मृतकों की संख्या के अनुसार, अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं. बचाव अभियान जारी है.
वडोदरा: पुल ढहने की घटना के बाह राहत कार्य के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीमें
वडोदरा (गुजरात) पुल ढहने की घटना के बाद बचाव और राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं.