बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार के बिहार युवा आयोग के गठन के फैसले पर कहा कि हम आगे-आगे हैं और हमारे पीछे-पीछे 20 सालों की थकाऊ-उबाऊ, बिकाऊ-दिखाऊ खटारा सरकार है. उन्होंने कहा कि जो वादा हम करते हैं उसको यह नकलची NDA सरकार तुरंत कॉपी कर लेती है, क्योंकि थके हुए लोगों के पास अपना कोई विजन, रोड मैप और ब्लूप्रिंट नहीं है. हमारे अनेक वादों की तरह 'युवा आयोग' गठित करने की घोषणा को भी आज इस नकलची सरकार ने चुरा लिया. 20 वर्षों तक युवाओं के हक-अधिकार पर डाका डालने वालों को जगाते और झकझोरते रहेंगे. अब देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार इस नकलची और निकम्मी सरकार से छुटकारा पाएगा.
LIVE UPDATES:
चिराग पासवान को गठबंधन धर्म की मर्यादा का ख़्याल रखना चाहिए- उपेंद्र कुशवाहा
बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान के बयान को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने आपत्ति जताई
कुशवाहा ने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी आर को गठबंधन धर्म की मर्यादा का ख़्याल रखना चाहिए
कुशवाहा ने कहा कि हर सहयोगी दल को लक्ष्मण रेखा का ख़्याल रखना चाहिए
पूर्णिया की घटना कानून व्यवस्था से ज़्यादा सामाजिक व्यवस्था पर सवाल उठती है
पटना की घटना को लेकर मैंने भी चिंता जताई थी, लेकिन पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई की है
मराठियों पर अन्याय हो रहा है, महाराष्ट्र प्रेम के लिए आज रैली में जुटे लोग- आदित्य ठाकरे
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम किसी भी तरह से मारपीट का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन हम देखें तो पिछले कुछ समय में जब से बीजेपी की सरकार है तब से मराठी लोगों पर अन्याय हो रहा है. जब मराठी लोगों पर अन्याय होता है, तब कोई आवाज नहीं उठाता. फिश, मटन खाने की वजह से मराठियों को कुछ जगहों पर घर नहीं मिल रहे हैं. महाराष्ट्र प्रेम के लिए ही आज मीरा रोड की रैली में इतने लोग जुटे थे.
यूपी के हापुड़ में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, गंभीर रूप से घायल
यूपी के हापुड़ में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं, इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. गुलाब देवी दिल्ली से बिजनौर जा रहीं थी. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर ये हादसा हुआ.
IGI एयरपोर्ट पर 1.34 करोड़ का 1484.5 ग्राम सोना जब्त
IGI एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने सोने की तस्करी का मामला पकड़ा
3 जुलाई को शारजाह से आए भारतीय यात्री से तस्करी का सोना बरामद
कस्टम विभाग ने प्रोफाइलिंग के आधार पर यात्री को पकड़ा
यात्री के बैग और व्यक्तिगत तलाशी में दो सफेद पाउच से पीले रंग का पेस्ट बरामद
पेस्ट से निकाले गए 2 आयताकार और 1 अनियमित आकार के सोने के बिस्किट
कुल 1484.5 ग्राम सोना, जिसकी टैरिफ वैल्यू 1.34 करोड़ से अधिक
पूछताछ में खुलासा सोना लेने वाला व्यक्ति भी पकड़ा गया
कस्टम विभाग ने कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत जांच जारी
बुधवार को गोरखपुर जाएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर जाएंगे. पहले दिन वो शहीद असफाकउल्लाह खां प्राणी उद्यान केंद्र गोरखपुर चिड़ियाघर घर में पौधारोपण करेंगे. दूसरे दिन गुरु पूर्णिमा पर गुरु और शिष्य के भूमिका में पूजन-स्तुति करेंगे, गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में आशीर्वचन देंगे. गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शिष्य और गुरु की भूमिका में दिखेंगे. शिष्य के रूप में गुरु गोरखनाथ, अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव की पूजन-स्तुति करेंगे.
कांवड़ यात्रा में धार्मिक भावना को आहत करने वालों पर सख्त एक्शन होगा- यूपी के मुख्य सचिव
कांवड़ यात्रा की समीक्षा बैठक के बाद यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा में धार्मिक भावना को आहत करने वालों पर सख्त एक्शन होगा, चार करोड़ से ज्यादा कांवड़िए आएंगे. कांवड़ मार्ग पर हर किलोमीटर पर एक दरोगा और 6 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात होंगे. कांवड़ियों को शुद्ध भोजन ढाबों और शिविरों में मुहैया कराया जाएगा. ये फूड सेफ्टी विभाग की जिम्मेदारी है.
वहीं यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि 10 फीट से ऊंची और 12 फीट से चौड़ी कांवड़ नहीं होनी चाहिए, नहीं तो कार्रवाई करेंगे. साथ ही 75 डेसिबल से ज्यादा डीजे की आवाज न हो, कांवड़ समूहों से लगातार संवाद किया जा रहा है. वहीं डाक कांवड़ को लेकर हरियाणा के अधिकारियों को बता दिया गया कि बात करें, काम्पटीशन नहीं कांवड़ भक्ति की भावना है. सेफ्टी, सिक्योरिटी और आस्था का ध्यान रखा जाए.
'युवा आयोग' गठित करने की घोषणा को नकलची सरकार ने चुरा लिया- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि जो वादा हम करते हैं उसको नकलची बिहार की NDA सरकार तुरंत कॉपी कर लेती है, क्योंकि थके हुए लोगों के पास अपना कोई विजन, रोड मैप और ब्लूप्रिंट नहीं है. हमारे अनेक वादों की तरह 'युवा आयोग' गठित करने की घोषणा को भी आज इस नकलची सरकार ने चुरा लिया. 20 वर्षों तक युवाओं के हक-अधिकार पर डाका डालने वालों को जगाते और झकझोरते रहेंगे. अब देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार इस नकलची और निकम्मी सरकार से छुटकारा पाएगा.
बिहार में SIR के खिलाफ मार्च में हिस्सा लेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ होने वाले मार्च में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी बुधवार सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेंगे. ये मार्च इनकम टैक्स गोलंबर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय तक होगा.
गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कही ये बात
पटना: व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा, "बिहार पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
बागपत में एक दूध सप्लाई करने वाले युवक की गोलियों से भूनकर हत्या की गई
बागपत में एक दूध सप्लाई करने वाले युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. मृतक दूधिया के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक युवक के परिजनों ने घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर शव को रखकर हाइवे जाम कर दिया.
फर्जी ED अधिकारी बनकर Bentley शोरूम मैनेजर से लाखों रुपए लूटे
दिल्ली के चाणक्यपुरी में दो लोगों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अफसर बताकर Bentley इंडिया शोरूम के मैनेजर अनिल तिवारी को अगवा किया और उनसे लाखों रुपये लूट लिए. एक आरोपी पुलिस की वर्दी में था, दूसरा सिविल ड्रेस में था. दोनों ने बेंटले शोरूम के मैनेजर को हंगरी एम्बेसी के पास रोका, और कहा कि उन पर पैसों से जुड़ी शिकायत है. जिसके बाद जबरन कार में बैठाकर उन्हें शोरूम ले जाया गया और मैनेजर से लाखों रुपए लूट लिए. घटना 20 जून को हुई लेकिन रिपोर्ट 2 जुलाई को दर्ज हुई. CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई और दोनों को दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.
हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट को आज सुबह-सुबह बम की धमकी मिली
तेलंगाना: हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट को आज सुबह-सुबह बम की धमकी मिली. बम निरोधक दस्ते और अन्य अधिकारी वर्तमान में कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं. मिरचौक पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया, "हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट को आज सुबह 3:15 बजे बम की धमकी वाला मेल मिला. अधिकारियों ने इसे सुबह 11 बजे देखा और हमें सूचित किया. बम निरोधक दस्ते और अन्य अधिकारी कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं. अभी तक कुछ नहीं मिला है. हम बाद में और जानकारी देंगे."
कर्नाटक सरकार अल्पसंख्यकों के लिए 50 मौलाना आज़ाद मॉडल स्कूल खोलेगी
इस साल के बजट में की गई घोषणा के बाद कर्नाटक सरकार ने अब अल्पसंख्यक समुदायों के लिए 50 नए मौलाना आज़ाद मॉडल स्कूल खोलने को मंज़ूरी दे दी है. पहले चरण में 25 जिलों में 43 स्कूल खोले जाएंगे, जिनमें शिक्षण स्टाफ़ होगा. ये स्कूल सिर्फ़ अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि के बच्चों को मुफ़्त आवासीय शिक्षा प्रदान करेंगे. यह कदम अल्पसंख्यकों के हित में पहले उठाए गए कदमों जैसे कि सरकारी अनुबंधों में 4% आरक्षण और अल्पसंख्यकों के लिए आवास योजना आवंटन में 15% आरक्षण के बाद उठाया गया है.
6 महीनों में 8 बिज़नेसमैन की हत्या, 5 बार पुलिस की पिटाई... इंडिया गठबंधन अब बिहार में लाएगा बदलाव - मलिकार्जुन खरगे
बिहार में लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर मलिकार्जुन खरगे ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, "बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने क़ानून व्यवस्था तबाह कर दी है. पिछले 6 माह में 8 बिजनेसमैन की हत्या, 5 बार पुलिस की पिटाई हुई है. कल ही अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पाँच लोगों को मारा गया. मासूम बच्चों तक को नहीं बख़्शा! जदयू और भाजपा ठगबंधन ने बिहार को देश की “क्राइम कैपिटल” बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. मोदी सरकार के खुद के आँकड़े बताते हैं कि बिहार में ग़रीबी चरम पर है, सामाजिक और आर्थिक न्याय की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और ठप्प क़ानून व्यवस्था के चलते, निवेश केवल काग़ज़ों तक सीमित रह गया है. इस बार बिहार ने तय कर लिया है कि अब वो बीमार नहीं रहेगा! बिहार में बदलाव तय है. इंडिया गठबंधन इस बदलाव को लाकर रहेगा".
मध्य प्रदेश: इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट को उड़ान भरने के तुरंत बाद उतारा गया
मध्य प्रदेश: इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 6:50 बजे गलत अलार्म बजने के बाद उड़ान भरने के तुरंत बाद ही उतार दिया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. इंदौर एयरपोर्ट मैनेजर ने इसकी जानकारी दी.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10 जुलाई से होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10 जुलाई से होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
महाराष्ट्र: मीरा भयंदर इलाके में भाषा विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
महाराष्ट्र: मीरा भयंदर इलाके में भाषा विवाद को लेकर व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन का जवाब देने के लिए प्रदर्शन कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
बिहार: वांछित अपराधी विकास उर्फ राजा की पुलिस मुठभेड़ में मौत
बिहार: वांछित अपराधी विकास उर्फ राजा को दमैया घाट के पास रात करीब 2.45 बजे पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया. घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक गोली और एक कारतूस बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इसकी जानकारी दी.
उत्तराखंड: मुख गांव में बादल फटने की सूचना
उत्तराखंड: राज्य आपदा प्रतिवादन बल के अनुसार, चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट से आगे मुख गांव में बादल फटने की सूचना है. घटना में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है. एसडीआरएफ कर्मियों की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
गोरखपुर: सीएम योगी से जनता दरबार में मिलने के बाद पंखुड़ी त्रिपाठी को वापस मिला स्कूल में एडमिशन
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ से जनता दरबार में मिलने वाली छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी को मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्कूल में वापस दाखिला मिल गया है. पिता राजीव कुमार त्रिपाठी ने कहा, "मेरी बेटी 4 महीने से स्कूल नहीं जा पा रही थी. वह जनता दरबार में गई और योगी आदित्यनाथ से मिली, जिसके बाद वह एक बार फिर स्कूल जा पाई. हम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करते हैं..."
देहरादून ,चंपावत ,नैनीताल, बागेश्वर,के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया
देहरादून: मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. देहरादून ,चंपावत ,नैनीताल, बागेश्वर,के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन को एतिहात बरतने के लिए दिए गए निर्देश.
चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी भनेरपानी के पास मार्ग अवरूद्ध
चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी भनेरपानी के पास मार्ग अवरूद्ध है. पहाडी से लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग खुलवाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.
वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से घाट जलमग्न हो गए और मंदिर जलमग्न हो गए
वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से घाट जलमग्न हो गए और मंदिर जलमग्न हो गए.
मीरा भयंदर में मनसे की रैली का नेतृत्व करने जा रहे अविनाश जाधव को पुलिस ने कल देर रात हिरासत में लिया
मीरा भयंदर में आज मनसे की रैली का नेतृत्व करने जा रहे मनसे नेता अविनाश जाधव को कल देर रात कश्मीरी पुलिस स्टेशन ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मनसे और यूबीटी कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजकर रैली वापस लेने का आग्रह भी किया है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर रैली वापस लेने की कोई सूचना नहीं मिली है. पिछले सप्ताह व्यापारियों द्वारा बुलाए गए बंद के विरोध में मनसे की ठाणे इकाई के अलावा मनसे शहर प्रमुख संदीप देशपांडे और स्थानीय यूबीटी नेताओं को भी इस रैली में हिस्सा लेना था.
नेतनयाहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट
इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है. लोकल टाइम के मुताबिक सोमवार को उन्होंने बताया कि उन्होंने नोबल प्राइज़ कमेटी को एक लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को इसके लिए नॉमिनेट किया है.
ट्रेड डील पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं..."
ट्रेड डील्स पर पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "...हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं. हमने यूनाइटेड किंगडम के साथ सौदा किया है. हमने चीन के साथ सौदा किया है. हमने अन्य देशों से मुलाकात की है, और हमें नहीं लगता कि हम सौदा कर पाएंगे, इसलिए हमने उन्हें एक पत्र भेजा है. हम विभिन्न देशों को पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा. कुछ देश शायद थोड़ा सा समायोजन करेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके पास कोई कारण है या नहीं, हम इस बारे में अनुचित नहीं होने जा रहे हैं."