बीते 5 दिनों से मुंबई में हो रही बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. बीते 5 दिनों में मुंबई में 870 एमएम बारिश हुई है, जिस वजह से अगस्त 2020 के बाद से इस साल का अगस्त वहां सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना बन गया है. इतना ही नहीं आज सुबह तक के लिए भी मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज ने 17 अगस्त 2025 को यमुना का अधिकतम 1.78 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, जिससे अधिकारियों को इस मानसून में पहली बार सभी 18 गेट खोलने पड़े थे. इस वजह से दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी दी गई है. केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि राजकोट के धोराजी में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं यूपी के उन्नाव समेत भी कई ईलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसा हालात बने हुए हैं. इस तरह देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
LIVE UPDATES:-
जीओएम ने केंद्र के 5, 18 प्रतिशत के दो ‘स्लैब’ वाले जीएसटी के प्रस्ताव को स्वीकार किया
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहा कि दरों को युक्तिसंगत बनाने को लेकर गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) ने केंद्र के 5, 18 प्रतिशत के दो ‘स्लैब’ वाले जीएसटी के प्रस्ताव को स्वीकार किया.
बिहार: मतदाता अधिकार यात्रा फिर शुरू, तेजस्वी ने कहा ‘राहुल दोपहर में वापस आएंगे’
बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा बृहस्पतिवार को एक दिन के अंतराल के बाद फिर से शुरू हो गई. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने जनता को सूचित किया कि राहुल गांधी दोपहर तक दिल्ली से वापस आएंगे.
राजस्थान से अगवा की गई 3 महीने के बच्चे की 18 घंटे में बरामदगी, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
राजस्थान के खेतड़ी से अपहृत तीन महीने के बच्चे को दिल्ली पुलिस ने महज 18 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने रिश्तेदार की मांग पूरी करने के लिए यह वारदात को अंजाम दिया. आरोपी का रिश्तेदार लड़का चाहता था, क्योंकि उसके परिवार में कोई बेटा नहीं था.
NIA ने रामलिंगम हत्या मामले में तमिलनाडु में 9 स्थानों पर छापे मारे, एक और आरोपी गिरफ्तार
एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 2019 के रामलिंगम हत्या मामले में तमिलनाडु में नौ स्थानों पर तलाशी ली तथा एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
राज्यसभा में एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा, बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण आज राज्यसभा की बैठक शुरू होने के पांच मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई. हंगामे की वजह से उच्च सदन में आज भी शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया. बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें सदन का नियत कामकाज स्थगित कर चार विषयों पर चर्चा कराने के लिए नियम 267 के तहत 15 नोटिस मिले हैं.
संसद का मॉनसून सत्र आज होगा खत्म
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से लगभग एक महीने तक चलने के बाद गुरुवार को समाप्त होने वाला है. सत्र की अंतिम दिन दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. पूरे मानसून सत्र के दौरान, विपक्ष के लगातार विरोध-प्रदर्शन के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कई बार हुई.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, जिससे राज्य के राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बेस्ट कर्मचारी सहकारी ऋण समिति का चुनाव मिलकर लड़ने वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राज ठाकरे की मनसे को बुधवार को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा है.
मुंबई के होटल को मिला बम धमाके का ईमेल, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
मुंबई के एक होटल में बम विस्फोट की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. होटल को मिले ईमेल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. मुंबई पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है.
दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली धमकी
दिल्ली के पांच स्कूलों को सुबह बम धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसरों में तलाशी अभियान शुरू किया गया. छात्रों और स्टाफ को एहतियातन सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह इस सप्ताह का तीसरा ऐसा मामला है, जब राजधानी के स्कूलों को बम धमकी मिली है. पुलिस फिलहाल ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए तकनीकी जांच कर रही है.
उपराष्ट्रपति चुनाव: इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आज करेंगे नामांकन
19 अगस्त को मल्लिकार्जुन खरगे ने बी. सुदर्शन रेड्डी का नाम उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगे रखा था. वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनका मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा. बता दें कि बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं.
तीन दिन अस्पताल में इलाज कराने के बाद नवीन पटनायक को छुट्टी मिली
ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक को बुधवार शाम तीन दिनों के उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. निर्जलीकरण की शिकायत के चलते उन्हें रविवार शाम भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीजद नेता संजय दास बर्मा ने बताया कि अब उनकी स्थिति सामान्य है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पटनायक ने सभी शुभचिंतकों और चिकित्सकों का आभार जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘नवीन निवास’ आने का आग्रह किया.
गुजरात: देसाई क्रीम में एक कार और उसके तीन यात्रियों के बह जाने के बाद NDRF ने बचाव अभियान चलाया
गुजरात: वलसाड जिले के देसाई क्रीक में एक कार और उसके तीन यात्रियों के बह जाने के बाद एनडीआरएफ और स्थानीय लोग बचाव अभियान चला रहे हैं. कार चालक को बचा लिया गया है. उसकी पत्नी और बच्चा, जो उसमें सवार दो अन्य हैं, अभी भी लापता हैं.