ब्रेन डेड महिला के अंगों ने दो जवानों समेत बचाई पांच लोगों की जान

जुलाई, 14 की रात और 15 जुलाई की सुबह के दौरान, किडनी जैसे अंगों को भारतीय सेना के दो सेवारत सैनिकों में प्रत्यारोपित किया गया. वहीं आंखों को सीएच (एससी) -सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज परिसर के आई बैंक में संरक्षित किया गया और पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में एक मरीज को लीवर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आंखों को मेडिकल कॉलेज परिसर के आई बैंक में संरक्षित किया गया.
पुणे:

एक युवा ब्रेन-डेड महिला के अंगदान की वजह से पुणे के कमांड अस्पताल दक्षिणी कमान (CHSC) में सेना के दो सेवारत सैनिकों सहित पांच लोगों की जान बचाई गई. "एक युवा महिला को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कमांड अस्पताल (दक्षिणी कमान), (सीएचएससी) में लाया गया था. लेकिन उसमें जीवन के महत्वपूर्ण मस्तिष्क लक्षण मौजूद नहीं थे. ऐसे में अस्पताल के प्रत्यारोपण समन्वयक के साथ चर्चा के बाद, परिवार ने चाहा कि महिला के अंग उन रोगियों को दान कर दिए जाएं जिन्हें उनकी सख्त जरूरत है.

आवश्यक मंजूरी के बाद, कमांड अस्पताल (दक्षिणी कमान) में प्रत्यारोपण टीम को तुरंत सक्रिय कर दिया गया और अलर्ट को जोनल ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेशन सेंटर (ZTCC) और आर्मी ऑर्गन रिट्रीवल एंड ट्रांसप्लांट अथॉरिटी (AORTA) को भी भेज दिया गया.” जुलाई, 14 की रात और 15 जुलाई की सुबह के दौरान, किडनी जैसे अंगों को भारतीय सेना के दो सेवारत सैनिकों में प्रत्यारोपित किया गया. वहीं आंखों को सीएच (एससी) -सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज परिसर के आई बैंक में संरक्षित किया गया और पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में एक मरीज को लीवर दिया गया.

ये भी पढ़ें: "मेरा स्टेटस उनसे नीचे..." बार-बार फोन करने पर भी CM नीतीश कुमार का कॉल बैक न आने पर बोले यशवंत सिन्हा

मृत्यु के बाद अंगदान का एक उदार संकेत और सीएच (एससी) में एक अच्छी तरह से समन्वित प्रयास ने गंभीर रूप से बीमार पांच रोगियों को जीवन और दृष्टि प्रदान की. रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में जरूरतमंद रोगियों के लिए अंग दान की अमूल्य भूमिका के बारे में जागरूक करती है. यह इस विश्वास को मजबूत करता है कि "अपने अंगों को स्वर्ग में मत ले जाओ, भगवान जानता है कि हमें यहां उनकी आवश्यकता है."

VIDEO: लद्दाख यात्रा पर ले पहुंचे दलाई लामा का शानदार स्वागत, सम्मान में बनाई गई 10 किमी लंबी मानव शृंखला

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India