बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने बहनोई को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

घायल शख्स की पहचान 26 साल के नानकचंद के रूप में हुई है, जो आदर्श नगर का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों आरोपियों शहनवाज और हर्षित को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोप पीड़ित के साथ बाइक पर बैठे 2 लड़कों पर है
नई दिल्ली:

मॉडल टाउन के शालीमार रोड पर शनिवार रात बाइक सवार एक शख्स को गोली मार दी गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली मारने का आरोप पीड़ित के साथ बाइक पर बैठे 2 लड़कों पर है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में से एक की बहन ने पीड़ित से लव मैरिज की थी, जिससे वह नाराज चल रहा था. 

घायल शख्स की पहचान 26 साल के नानकचंद के रूप में हुई है, जो आदर्श नगर का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों शहनवाज और हर्षित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शहनवाज की बहन ने नानकचंद से लव मैरिज की थी, इसलिए शहनवाज नाराज़ चल रहा था. 

नीरज बवानिया गैंग का कुख्‍यात गैंगस्‍टर गिरफ्तार, पुलिस ने रोका तो चला दी गोली 

पुलिस का कहना है कि उसने अपने दोस्त हर्षित को शामिल किया और वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कट्टा और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. वहीं अस्पताल में भर्ती नानकचंद की हालत गंभीर बनी हुई है.

दिल्ली पुलिस ने ठगी के शिकार लोगों को ठगने वाला गैंग पकड़ा

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Rain | Shiv Sena MLA | PM Modi | Delhi NCR Rain | Gujarat Bridge Incident
Topics mentioned in this article