BJP Vs TMC : बम विस्‍फोट में बच्‍चे के घायल होने के बाद पश्चिम बंगाल में बयानबाजी तेज

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बशीरहाट की घटना राजनीतिक विरोधियों को आतंकित करने के लिए टीएमसी के गुंडों द्वारा बम जमा करने का नवीनतम उदाहरण है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बम विस्‍फोट को लेकर बीजेपी और तृणमूल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. (प्रतीकात्‍मक)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक देसी बम विस्फोट में नौ साल का एक लड़का घायल हो गया. विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे पर विस्फोटक जमा करने का आरोप लगाया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कक्षा तीन के छात्र यूसुफ मंडल को उस समय हाथ में गंभीर चोटें आईं, जब उसने अपने बशीरहाट शहर के घर के पास एक खेत में पड़े एक देसी बम को गेंद समझ लिया. वह उससे खेलने लगा तभी विस्फोट हो गया. 

लड़के को पहले बशीरहाट के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. 

पुलिस ने बाद में पास में स्थित एक खाली पड़े शेड से एक और देसी बम बरामद किया. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बशीरहाट की घटना राजनीतिक विरोधियों को आतंकित करने के लिए टीएमसी के गुंडों द्वारा बम जमा करने का नवीनतम उदाहरण है. 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हालांकि पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं, लेकिन "आतंकवाद का राज कायम है".

राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा, "पश्चिम बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा है. ऐसी घटनाएं बताती हैं कि टीएमसी का अंत करीब है क्योंकि वह लोगों पर भरोसा नहीं कर सकती और तेजी से हथियारों और विस्फोटकों पर निर्भर हो गई है." 

दूसरी ओर, टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने दावा किया कि इस घटना ने राज्य में परेशानी खड़ी करने और सत्तारूढ़ दल को बदनाम करने की विपक्षी योजना को उजागर कर दिया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "विपक्ष ने शांतिपूर्ण बंगाल को बाधित करने के लिए बम और हथियार जमा कर लिए हैं. वे राज्य को खराब छवि दिखाना चाहते हैं और सत्तारूढ़ टीएमसी को शेष भारत में बदनाम करना चाहते हैं."

ये भी पढ़ें :

* पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत अब भी नाजुक
* "क्या वे बंगाल का दौरा करेंगे": मणिपुर जा रहे I.N.D.I.A के सांसदों पर BJP का पलटवार
* "डेरेक ओ'ब्रायन के व्यवहार ने सभापति को आहत किया" : राज्यसभा में हुई बहस पर पीयूष गोयल

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Budget 2025 में किया गया निवेश Delhi और Bihar के चुनावों में BJP को चुनावी लाभांश दिला सकता है?
Topics mentioned in this article