मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में शो के दौरान फेंकी गई बोतल

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को अपनी जादुई आवाज के लिए जाना जाता हैं. लेकिन कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कैलाश खेर पर बोतल फेंकने का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शो के दौरान कैलाश खेर पर फेंकी गई बोतल
बेंगलुरु:

देश के मशहूर गायक कैलाश खेर को रविवार को कर्नाटक के हम्पी में एक संगीत कार्यक्रम में कथित तौर कन्नड़ गीत नहीं गाने के लिए परेशान किया गया. पुलिस ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम्पी उत्सव के समापन समारोह के दौरान केवल हिंदी गाने गाने की वजह से नाराज हुई भीड़ ने कैलाश खेर पर एक बोतल फेंकी. पुलिस ने कहा कि दो स्थानीय लोगों प्रदीप (22) और सूरा (21) को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं.

जब कैलाश खेर स्टेज पर थे, तब उनकी तरफ बोतल फेंकी गई. जो कि उनके पीछे मंच पर जा गिरी. हालांकि इसके बावजूद बिना घबराए उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी. कुछ सेकंड बाद, एक अधिकारी को मंच से आधी भरी पानी की बोतल को हटाते हुए देखा गया. तीन दिवसीय हम्पी उत्सव पिछले शुक्रवार से शुरू हुआ. 

ये भी पढ़ें : "-30 डिग्री तापमान और 1485 किलोमीटर की दूरी..." भारतीय मूल की ब्रिटिश सेना अधिकारी प्रीत चंडी ने रचा इतिहास

ये भी पढ़ें : VIDEO : सेना की ‘एक्सरसाइज तोपची' में स्वदेश निर्मित हथियारों का प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee को SC से फटकार, Green File के सवाल पर भड़क उठे TMC प्रवक्ता!