शरद पवार की अजित पवार को लेकर की गई भविष्यवाणी से एनसीपी के दोनों गुट आमने-सामने

शरद पवार ने अकोला में पत्रकारों से कहा कि अजित पवार का मुख्यमंत्री बनने का सपना, सपना ही रहेगा, पूरा नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो).
मुंबई:

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की ओर से अजित पवार को लेकर की गई भविष्यवाणी ने एनसीपी के दोनों गुटों को आमने-सामने खड़ा कर दिया है. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे में अपने के बयान में कहा था कि अजित पवार अगर सीएम बने तो उनके गले में पहला हार मैं खुद डालूंगी. सुप्रिया के बयान पर अकोला में जब शरद पवार से उनकी प्रतिक्रिया पत्रकारों ने जानी तो सीनियर पवार ने कहा अजित पवार का सीएम बनने का सपना, सपना ही रहेगा, पूरा नहीं होगा. पवार के बयान के बाद अजित पवार समर्थक की ओर से भी जवाब देने में देरी नहीं की गई.

अजित पवार समर्थक विधायक अमोल मिटकारी ने कहा, शरद पवार को लेकर राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि पवार साहब जो बोलते हैं उसका बिलकुल उल्टा होता है.उसी तर्ज़ पर ये बयान हम ले रहे हैं. अजित पवार गुट की महिला विंग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकार ने सुप्रिया सुले के बयान पर कहा कि सुप्रिया सुले आशावादी हैं, इसलिए उन्होंने ये बात कही है. 

क्या अजीत पवार बनेंगे सीएम ? 

एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा बनाने के बाद से ही महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में इस बात की हवा उड़ती रही है कि अगर शिंदे सहित 16 विधायक अयोग्य करार दिए जाते हैं तो अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस कई बार सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं कि 2024 तक एकनाथ शिंदे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने के संबंध में कोई चर्चा BJP ने नहीं की है. 

आपको बता दें कि शिंदे सरकार में 106 विधायकों के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी है. जबकि शिंदे के साथ 50 विधायक और अजित पवार के साथ 43 विधायक हैं.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire News: हाईलेवल कमेटी... गोवा अग्निकांड पर क्या बोले CM सावंत? | Breaking News
Topics mentioned in this article