प्रयागराज के इंटर कॉलेज में हुई बमबाजी सीसीटीवी में कैद, नकाबपोशों के हमले में प्रिंसिपल घायल

Bombing in Prayagraj : कॉलेज प्रशासन ने नैनी पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दोनों युवक इंटर कॉलेज में बम फेंकने के बाद मौके से फरार हो गए.
प्रयागराज:

प्रयागराज के यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक इंटर कॉलेज में बमबाजी की घटना के बाद सनसनी फैल गई है. मास्क पहने दो युवकों ने दो देसी बम कॉलेज के अंदर सरेआम फेंककर दहशत मचा दी. इस बमबाजी की घटना में कॉलेज के प्रिंसिपल जख्मी हुए हैं और उनके हाथ और चेहरे पर देसी बम के छर्रे लगे हैं. बताया जा रहा है कि यमुनानगर के नैनी कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के अंदर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दो युवक अचानक से कॉलेज के अंदर दाखिल हुए और ललकारते हुए कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल अश्वनी सिंह को बुलाने लगे.

एक जिंदा बम बरामद
युवकों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. दोनों युवकों ने जब चिल्लाना शुरू किया तो इस बीच वाइस प्रिंसिपल अश्वनी सिंह और प्रिंसिपल शारदा प्रसाद मिश्र कॉलेज के गेट पास पहुंचे गए. उनमें से एक युवक बस यही चिल्ला रहा था कि क्यों पीटा और अश्वनी कौन है? इसी बीच प्रिंसिपल शारदा प्रसाद ने कॉलेज के कर्मचारियों से गेट बंद करने को कहा लेकिन एक युवक तो बाहर भाग गया और दूसरे युवक ने ताबड़तोड़ दो बम फेंकें, जिसमें से एक बम नहीं फटा लेकिन दूसरा बम गेट के पास बनी दीवार से जाकर टकराकर फट गया. इस बमबाजी में इस दौरान प्रिंसिपल शारदा प्रसाद मिश्र के चेहरे और हाथ में बम के छर्रे लग गए. एक जिंदा बम को मौके से पुलिस ने बरामद भी किया है.

Advertisement

दहशत का माहौल
दोनों युवक पूरी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में प्रिंसिपल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और देर शाम उनको छुट्टी मिल गई. बम की आवाज सुन कॉलेज में मौजूद बच्चे डर से सहम गए. सूचना पर एसीपी करछना व नैनी कोतवाली की फोर्स मौके पर पहुंच गई. कॉलेज में लगी सीसीटीवी में आरोपियों की बम चलाते फुटेज रिकार्ड हो गई है, लेकिन इस घटना के बाद पूरे स्कूल में सनसनी और दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले किसी बात को लेकर कक्षा 7 के दो छात्रों के बीच कुछ आपसी विवाद हुआ था, उसमें वाइस प्रिंसिपल अश्वनी सिंह ने दोनों छात्रों के बीच सुलह-समझौता करा दिया था. हालांकि ये युवक कौन थे और किस मकसद से दोनों ने बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया, ये कॉलेज प्रशासन को समझ नहीं आ रहा है.

Advertisement

आरोपियों की तलाश जारी
प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल का कहना है कि ये दोनों नकाबपोश युवक कौन थे, ये उनको नहीं पता. दोनों ही अज्ञात हैं. कॉलेज प्रशासन ने नैनी पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. चार दिन पहले हुए विवाद से भी इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि कल हुई घटना में चार दिन पहले हुए विवाद से कोई लेना-देना है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video
Topics mentioned in this article