'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से बौखलाहट, जयपुर के SMS स्टेडियम को दी बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है और साइबर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा कारणों से SMS स्टेडियम (SMS Stadium Bomb Threaten) ) को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जयपुर के SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी.

भारतीय सेना को पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक से मिली सफलता के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम को बम से उड़ाने (Jaipur SMS Stadium Bomb Threaten) की धमकी मिली है. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह धमकी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को एक ईमेल के जरिए भेजी गई. परिषद के अध्यक्ष नीरज पवन ने बताया कि आज सुबह एक ईमेल आया जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

ये भी पढ़ें-हाफिज का जिहादी बेटा, तुर्की, TRF... दलों की बैठक में जब ओवैसी ने कर दी दिल जीतने वाली बात

SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

ईमेल में ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि 'अब हम एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ा देंगे'. धमकी भरे ईमेल की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दे दी गई है. पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता समेत कई अन्य जांच टीम एसएमएस स्टेडियम पहुंच गई हैं. स्टेडियम को खाली करा लिया गया है.

Advertisement

एसएमएस स्टेडियम में तलाशी अभियान

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम के बाहर के इलाके और भवन की तलाशी ली जा रही है. अभी तक स्टेडियम में किसी भी संदिग्ध वस्तु के होने की कोई सूचना नहीं है. उपायुक्त दिगंत आनंद समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

Advertisement

धमकी देने वाले की हो रही पहचान

पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है और साइबर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
 

Advertisement