दिल्ली के 10-15 म्यूज़ियम में बम होने की धमकी, मामले की जांच में जुटी

पुलिस के अधिकारियों की माने तो ये मेल एक साथ कई म्यूज़ियम में मंगलवार को किए गए. धमकी मिलने वाले म्यूजियम में दिल्ली का फेमस रेल म्यूज़ियम भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
धमकी मिलने वाले म्यूजियम में दिल्ली का फेमस रेल म्यूज़ियम भी शामिल
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक साथ 10-15 म्यूज़ियम में बम होने की धमकी मिली है. ये धमकी मेल के जरिए दी गई. पुलिस के अधिकारियों की माने तो ये मेल एक साथ कई म्यूज़ियम में मंगलवार को किए गए. धमकी मिलने वाले म्यूजियम में दिल्ली का फेमस रेल म्यूज़ियम भी शामिल है. जैसे ही इन मेल के बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली, वैसे ही म्यूज़ियम की जांच शुरू की गई. जांच के बाद पुलिस ने इसे हॉक्स डिक्लेयर किया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. आखिरकार ये मेल किसने किए थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों भी इसी तरह के मेल दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेजेस और एयरपोर्ट भी आए थे लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये मेल किसने किए थे. वहीं पिछले कुछ दिनों से देशभर से कई फ्लाइट में बम होने की खबर भी सामने आई थी, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड
Topics mentioned in this article