नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में मंगलवार देर रात बम की धमकी मिली थी.
नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एक एयर इंडिया की फ्लाइट में मंगलवार देर रात बम होने की धमकी मिली लेकिन बाद में पता चला कि यह धमकी झूठी थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विशाखापट्टनम एयरपोर्ट डायरेक्टर एस राजा रेड्डी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के पास बम होने की धमकी का फोन आया था और उन्होंने इसकी जानकारी एयरलाइंस और विशाखापट्टनम एयरपोर्ट को दी थी.
रेड्डी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "विमान सुरक्षित उतरा और विमान की गहन जांच करने पर पता चला कि यह झूठी कॉल थी." उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम जाने वाले विमान में 107 यात्री सवार थे.
निदेशक ने बताया कि विमान से यात्रियों को उतारकर जांच करने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इस बीच, रेड्डी ने बताया कि दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान शुरू हो गई है और यह रात करीब 12.30 बजे रवाना हुई.
Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?