दिल्ली में आज फिर 20 से ज्यादा स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

पिछले तीन दिनों में दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले हैं. द्वारका, चाणक्यपुरी, दिल्ली विश्वविद्यालय और वसंत कुंज समेत कई इलाकों के प्रतिष्ठित स्कूलों को मेल भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में शुक्रवार को 20 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली, जिससे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
  • पिछले तीन दिनों में दिल्ली के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों को कुल तीस बम धमकी भरे मेल प्राप्त हुए हैं.
  • धमकी वाले मेल द्वारका, चाणक्यपुरी, दिल्ली विश्वविद्यालय और वसंत कुंज जैसे इलाकों के प्रतिष्ठित स्कूलों को भेजे गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को दिल्ली के 20 स्कूलों को धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि इन सभी स्कूलों को ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. बीते तीन दिनों में 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. 

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले हैं. द्वारका, चाणक्यपुरी, दिल्ली विश्वविद्यालय और वसंत कुंज समेत कई इलाकों के प्रतिष्ठित स्कूलों को मेल भेजा गया है. गुरुवार को भी दिल्ली के  6 स्कूलों को मेल के जरिए धमकी मिली थी, जिनमें सेंट थॉमस, वसंत वैली, रिचमंड ग्लोबल, मदर इंटरनेशनल, सरदार पटेल और लक्ष्मण पब्लिक स्कूल शामिल थे. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल मेल के सोर्स  और आईपी एड्रेस की जांच में जुटी है।

पिछले साल भी मिली धमकियां

मई 2024 में दिल्ली-NCR समेत देशभर में बम धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया था. एक ही दिन में दिल्ली-NCR के 250 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जबकि देशभर में कई फ्लाइट्स और अस्पतालों को भी निशाना बनाने की चेतावनी दी गई थी. इन धमकियों से न सिर्फ समय का नुकसान हुआ, बल्कि आर्थिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा. जांच में पता चला कि कई मेल्स रूस और ऑस्ट्रिया के आईपी एड्रेस से भेजे गए थे, जिनमें इस्लामिक स्टेट जैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया था. ये मेल VPN के जरिए भेजे गए थे, जिससे उन्हें ट्रेस करना लगभग नामुमकिन हो गया. सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरपोल को भी पत्र लिखा, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: हिरासत में मुख्य आरोपी, हत्या से पहले प्लानिंग करते दिखे हत्यारे | Video | Bihar
Topics mentioned in this article