प्रतीकात्मक
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर दिल्ली से वडोदरा जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चालक दल के एक सदस्य ने विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर देखा जिस पर 'बम' लिखा था. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को ‘‘बम'' लिखा टिशू पेपर मिलने के बाद विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि जब चालक दल के सदस्य ने 'बम' लिखा टिशू पेपर देखा उस समय विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था. अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया और यात्रियों को विमान से नीचे उतरने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि विमान की पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. बाद में यात्री दूसरे विमान से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News