प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को फाइनेंस करने वाले यूसूफ लकड़ावाला (Bollywood films financier Yusuf Lakdawala) को महंगी जमीन से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. खंडाला में एक महंगी जमीन खरीदने के लिए जाली कागजात बनाने से जुड़े धन शोधन के आरोप में ईडी (ED) ने बिल्डर और फिल्म फाइनेंसर युसूफ एम लकड़ावाला को गिरफ्तार किया. ईडी ने एक बयान में कहा है कि लकड़ावाला को मनी लांड्रिंग कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. यूसूफ को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया.
कोर्ट ने आरोपी को 2 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. पुणे जिले की मावल तहसील के अंतर्गत खंडाला में 50 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन के फर्जी कागजात बनाने और धोखाधड़ी के संबंध में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing of Mumbai Police) ने 2019 में प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके आधार पर 76 साल के लकड़ावाला और अन्य के खिलाफ ईडी (Enforcement Directorate)ने मामला दर्ज किया है. ये 4.4 एकड़ भूमि तत्कालीन हैदराबाद के नवाब जंग बहादुर के परिवार की बताई जा रही है.
पुलिस की जांच में सामने आया था कि लकड़ावाला ने कथित रूप से कुछ सरकारी अधिकारियों तथा अन्य के साथ मिलकर इस भूमि के फर्जी कागजात बनवाए. इसमें यह लिखा था कि जमीन लकड़ावाला के पिता ने 1949 में खरीदी थी और बाद में उसे उपहार में दी थी. ईडी ने कहा कि जांच में पता चला कि लकड़ावाला ने बहुत सी फर्जी कंपनियां बनाई हैं. इन कंपनियों के बैंक खातों से पता चला है कि यह कोई लाभ का व्यवसाय नहीं कर रही थीं. फिर भी इन शेल (मुखौटा) कंपनियों द्वारा करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया.