एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच के लिए बोइंग एक्‍सपर्ट पहुंचे अहमदाबाद

एयर इंडिया को जो विमान अहमदाबाद में क्रैश हुआ था, वो बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर है. बोइंग अब ये जांच करेगी कि आखिर किस वजह से प्लेन क्रैश हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बोइंग की एक टीम गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान क्रैश वाली जगह पर पहुंची है. जो फिलहाल क्रैश वाली जगह का जायजा ले रही है. बोइंग टीम हर उस पहलू को बारिकी से देखेगी, जिससे इस घातक क्रैश की वजह को समझने में मदद मिल सके. एयर इंडिया का जो विमान अहमदाबाद से उड़ने भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हुआ था, वो बोइंग कंपनी का 787 ड्रीमलाइनर था. जो कि दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में गिना जाता है. ऐसे में विमान कैसे इतन बड़े हादसे का शिकार हो गया कि 241 यात्रियों की जान चली गई.

टेकऑफ के बाद क्रैश हुआ विमान

लंदन जा रहे विमान एयर इंडिया के बोइंग 787-8 (एआई 171) में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई. विमान में सवार लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया. घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों समेत 29 अन्य लोगों की भी मौत हो गई. एएआईबी दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रहा है. राज्य पुलिस सहित विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियां ​​मेघाणीनगर में दुर्घटना स्थल पर एएआईबी टीम की सहायता कर रही हैं.

  • एयर इंडिया विमान में 242 लोग थे सवार
  • एयरपोर्ट से विमान ने 1:39 पर भरी उड़ान
  • टेकऑफ के बाद ही नीचे आने लगा प्लेन
  • मेडिकल कॉलेज की मेस पर क्रैश हुआ प्लेन
  • भयानक प्लेन हादसे में 241 लोगों की मौत
  • सीट 11ए पर बैठा शख्स ही बचा जिंदा

क्रैश विमान का ब्लैक बॉक्स मिला

क्रैश साइट से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है, जिससे इस हादसे के पीछे संभावित कारण की पहचान करने में मदद मिलेगी. इससे पहले, विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) मिलने की सूचना मिली थी. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा को ब्लैक बॉक्स मिलने की पुष्टि की. एएआईबी ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है, और अमेरिकी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत समानांतर जांच कर रहा है, क्योंकि विमान अमेरिका में निर्मित था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs PM Modi: Pakistan पर Operation Sindoor को लेकर Rahul और PM Modi का वार-पलटवार