वर्ली हिट एंड रन केस में एक नया मोड़ सामने आ गया है. दरअसल, एक्सीडेंट से पहले आरोपी मिहिर शाह अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर मुंबई में स्थित एक बार में कथित तौर पर शराब पी थी. ऐसे में एक्साइज डिपार्टमेंट ने एक्शन लेते हुए बार को पूरी तरह से सील कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि उत्पाद शुल्क विभाग के नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद जुहू के वाइस ग्लोबल तापस बार को सील कर दिया गया है.
वर्ली हिट एंड रन केस में आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने 72 घंटे बाद गिरफ्तार किया. हादसे के बाद मिहिर शाह फरार चल रहा था. इस एक्सीडेंट में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस शाह की तलाश में थी.. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 वर्षीय मिहिर शाह BMW हिट एंड रन मामले में रविवार से ही फरार था.
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना से कुछ घंटे पहले मिहिर शाह कथित तौर पर बार में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. कल शराब का एक बिल सामने आया, जिससे पता चला कि उन्होंने शनिवार देर रात जुहू के बार में शराब पी थी और उनका ड्राइवर उन्हें बीएमडब्ल्यू कार में ले गया.
बता दें कि रविवार की सुबह हुए इस हादसे के बाद से ही मिहिर फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया था ताकि मिहिर देश से बाहर न जा सके. वहीं सूत्रों की मानें तो मिहिर की मां और दोनों बहने भी घर पर मौजूद नहीं थीं और उनके घर पर ताला लगा हुआ था.