पंजाब: लुधियाना में कोर्ट परिसर के अंदर धमाका, 1 की मौत

अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर यह धमाका उस वक्त हुआ जब जिला अदालत में कामकाज चल रहा था. पुलिस ने इलाके के घेरेबंदी कर दी है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Ludhiana Blast: लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट में 1 की मौत

चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana Court Blast) में गुरुवार को कोर्ट परिसर के अंदर हुए विस्फोट में 1 व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई. धमाके में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह धमाका लुधियाना कोर्ट के वॉशरूम में हुआ. इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में यह धमाका दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि इससे बाथरूम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और आसपास के कमरों के शीशे टूट गए.

लुधियाना की जिला अदालत परिसर में विस्फोट पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा, "मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्र-विरोधी तत्व ऐसी हरकतें कर रहे हैं. सरकार अलर्ट है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा."

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विस्फोट पर दुख जताते हुए पंजाब पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए.

Advertisement

कैप्टन में ट्वीट में कहा, "लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर आई है. 2 लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ. घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए."

पुलिस ने इलाके के घेरेबंदी कर दी है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एक टीम धमाके वाली जगह पर भेजी गई है.

Topics mentioned in this article