1 month ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी शनिवार को अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी करेगी. अमित शाह दोपहर 2 बजे इसे जारी करेंगे. वहीं दिल्ली पुलिस ने 25 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच कर्तव्य पथ और छत्रसाल स्टेडियम के आसपास के महत्वपूर्ण मार्ग प्रभावित रहेंगे. गणतंत्र दिवस के लिए 15 हजार पुलिस, 70 पैरा यूनिट, एआई कैमरा, 6 लेयर सुरक्षा लगाए गए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजधानी भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां भी तैनात हैं. 

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दोपहर 12 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 7 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगी.

बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके मोकामा में शुक्रवार को फिर गोलीबारी हुई. बुधवार को जद (यू) के पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके प्रतिद्वंद्वी सोनू-मोनू गिरोह के बीच भारी गोलीबारी हुई. इस बीच, अनंत सिंह ने दो एफआईआर में नाम आने के बाद अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें जेल भेज दिया गया और उनके प्रतिद्वंद्वी सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Featured Video Of The Day
PM Modi ने Gujarat में जंगल सफारी का उठाया लुत्‍फ, देखिए तस्‍वीरें | NDTV India