नेता और फिल्म अभिनेत्री की गजब प्रेम कहानी, आखिर उर्मिला सनावर के हुए बीजेपी के सुरेश राठौर

डेढ़ साल पहले यह विवाद उस समय सामने आया, जब उर्मिला सनावर ने दावा किया था कि सुरेश राठौर ने उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर नेपाल में गंधर्व विवाह किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुरेश राठौर ने उर्मिला सनावर को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है.
  • मीडिया के सामने राठौर ने अपने प्यार की जीत का दावा किया है.
  • उर्मिला ने संघर्ष के बाद अपने हक की जीत की बात की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तराखंड के ज्वालापुर से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर को अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया है. जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर एक साथ मीडिया के सामने आए. इस दौरान उर्मिला दुल्हन की तरह सजी-संवरी नजर आईं. सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर इस दौरान काफी खुश नजर आए.

सुरेश राठौर ने आते ही कहा कि यह सच्चे प्यार की जीत है. मैं उर्मिला से पहले भी कहता रहता ता कि वह इस मामले को मीडिया में न लाएं, क्योंकि मेरी कुछ मजबूरियां थीं, लेकिन अब मैंने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है और इसकी सार्वजनिक घोषणा भी कर रहा हूं.

सुरेश राठौर ने क्या कहा

पूर्व विधायक ने कहा कि 23 मई को उर्मिला के घर पर हुए हमले की जांच हो रही है और यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, लेकिन अब सारा विवाद समाप्त हो चुका है. मैंने अपनी पहली पत्नी और परिवारजनों को भी इस निर्णय के बारे में बता दिया है. उनकी तरफ से भी अब कोई विवाद नहीं है.

उर्मिला सनावर ने क्या कहा

उर्मिला सनावर ने मीडिया के सामने कहा कि मुझे आज ‘मिशन सिंदूर' की जीत मिली है. मैंने जो संघर्ष किया, उसका फल आज मिला है. अपने हक के लिए एक महिला को लड़ना पड़ता है और मैंने भी वही किया. सोशल मीडिया पर दिए गए तीखे बयानों पर उर्मिला ने कहा कि वह गुस्से में थीं. यह सब उनके संघर्ष का हिस्सा था. समाज में दूसरी पत्नी के रूप में स्वीकार होना आसान नहीं होता, लेकिन मैंने अपने प्रेम और अधिकार की लड़ाई जीत ली.  उर्मिला ने कहा कि उनके और सुरेश राठौर के बीच जो गलतफहमियां थीं, वह अब समाप्त हो चुकी हैं और दोनों अब एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं.

सुरेश राठौर ने कहा कि अब हम दोनों मिलकर अपने सामाजिक, राजनीतिक और वैवाहिक जीवन को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे. मेरा प्रयास रहेगा कि अब कोई भी विवाद न हो और मेरी छवि को फिर से संवारा जा सके.

क्या आरोप लगाया था

डेढ़ साल पहले यह विवाद उस समय सामने आया, जब उर्मिला सनावर ने दावा किया था कि सुरेश राठौर ने उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर नेपाल में गंधर्व विवाह किया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि शादी के कुछ समय बाद सुरेश राठौर ने उनसे दूरी बना ली और उन्हें अकेला छोड़ दिया. उर्मिला ने सोशल मीडिया पर दोनों की कई निजी तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें कुछ बेहद निजी तस्वीरें भी शामिल थीं. इसके अलावा उन्होंने सुरेश राठौर पर जानलेवा हमले करवाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था. उर्मिला का आरोप था कि सहारनपुर स्थित उनके घर में कुछ अज्ञात महिलाएं घुस आईं. सुरेश राठौर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उर्मिला पर ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाया था. उन्होंने ज्वालापुर थाने में उर्मिला के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. वहीं, उर्मिला ने भी सहारनपुर पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दी थी. 

Featured Video Of The Day
Mumbai-Pune के अमीरज़ादों की रेस! 2 करोड़ की Porsche चकनाचूर! BMW से थी रेस | Western Express Way | Breaking News