जल्द शुरू होगा बीजेपी का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल

बीजेपी देशभर में संविधान गौरव अभियान (Samvidhan Gaurav Abhiyan) के जरिए मोदी सरकार के कामों  को गरीब, शोषित, वंचित वर्गों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देशभर में शुरू होगा बीजपी का संविधान गौरव अभियान. (सांकेतित फोटो)
नई दिल्ली:

बीजेपी देशभर में संविधान गौरव अभियान (BJP Samvidhan Gaurav Abhiyan) चलाने जा रही है. इसे अनुसूचित जाति वर्ग तक ख़ासतौर से पहुंचने की पहल माना जा रहा है. बीजेपी 11 जनवरी से 25 जनवरी तक पूरे देश में अभियान चलाने जा रही है. इस दौरान प्रदेशों की राजधानियों और प्रमुख शहरों में पचास गोष्ठियों का आयोजन होगा. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता इन गोष्ठियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी का एससी मोर्चा सभी ज़िलों में 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' पर गोष्ठी करेगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, ये है वजह

युवाओं को जागरूक करने का मकसद

बीजेपी का एससी मोर्चा एससी बहुल ज़िलों में रैली और सभाओं का आयोजन करेगा. इसका मकसद युवाओं को जागरूक करना है. 25 जनवरी को सभी मंडलों पर पार्टी कार्यकर्ता आम लोगों के साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे. इसके लिए महासचिव विनोद तावड़े की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. इस दौरान मोदी सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाया जाएगा.

एससी समाज तक पहुंचने की कोशिश

मोदी सरकार के कामों  को गरीब, शोषित, वंचित वर्गों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस दौरान पार्टी एससी समाज के इन्फ्लूएंसर्स के साथ भी संपर्क साधेगी. उनसे 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' और बाबा साहब अंबेडकर के व्यक्तित्व और मोदी सरकार के कामों के बारे में कंटेंट पोस्ट करने के लिए कहा जाएगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: सैलानियों को बचाने में गई Syed Adil Hussain Shah की जान |Exclusive Interview