बीजेपी का KCR को जवाब, सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले शहीदों के परिवारों की मदद करने का नाटक कर रहे

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सुशील मोदी ने कहा- नीतीश जी, 2024 में आप मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, प्रधानमंत्री बनना तो दूर की बात है.
पटना:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) के बिहार (Bihar) के दौरे और उनके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत के बीच बिहार के बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने इन दोनों नेताओं पर जोरदार हमला किया. सुशील मोदी ने एक वीडियो संदेश में कहा- ''सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों को सेना के शौर्य पर भरोसा नहीं है. वे कह रहे थे कि कब सर्जिकल स्ट्राइक हुई, इसका प्रमाण दीजिए. वे लोग आज पटना में गलवान के शहीदों के परिवारों की मदद करने का नाटक कर रहे थे. मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि नीतीश जी के ऊपर कुसंगत का असर हो गया है.'' 

बिहार यात्रा के दौरान केसीआर ने गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की.

सुशील मोदी ने कहा कि, ''नरेंद्र मोदी ने बिहार में फोर लेन सड़कों का जाल बिछाया और बिहार के विकास के लिए इतना काम किया, उनकी आलोचना कर रहे हैं. और कह रहे हैं कि बिहार में कोई मदद नहीं मिली. जिन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया उनको महिमामंडित कर रहे हैं. यानी लालटेन युग में पहुंचाने वाले और सड़कों को गड्ढे में बदलने वालों को महिमामंडित कर रहे हैं.'' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि, ''...इतना ही नहीं, मैं तो यह कहूंगा कि अब मीडिया की निष्पक्षता पर भी उनको संदेह हो रहा है. मीडिया यदि इनके बाहुबली मंत्रियों का समाचार छापता है तो इनको नाराजगी होती है. नीतीश जी, आइना देखने के पहले अपने चेहरे पर लगे जो दाग हैं, उनको हटाईए, तब आइने में आपका चेहरा ठीक दिखाई पड़ेगा.'' 

Advertisement

सुशील मोदी ने कहा कि, ''अगर केसीआर और नीतीश कुमार में हिम्मत है तो हिमाचल प्रदेश का चुनाव है, गुजरात का चुनाव है, लड़ें. दिखा दें अपनी ताकत वहां पर. मालूम पड़ जाएगा कि गुजरात और बाकी में क्या स्थिति है. और अगर केवल प्रचार के बलबूते नरेंद्र मोदी काम करते रहते तो आज 18 राज्यों में सरकार नहीं बनती. आधे दर्जन से ज्यादा राज्यों में दुबारा लौटकर नहीं आते. आज टीकाकरण हो या गरीबों के घरों में शौचालय बनना हो, अगर लोगों ने वोट दिया है तो इसलिए दिया है कि नरेंद्र मोदी ने काम करके दिखलाया, प्रचार नहीं किया है.'' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि, ''नीतीश जी, आप किसी से भी हाथ मिला लीजिए, 2024 में आप मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, प्रधानमंत्री बनना तो दूर की बात है.''          

Advertisement

तेलंगाना के सीएम केसीआर (KCR) ने अपने बिहार दौरे के दौरान बुधवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केसीआर ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ''आज हमें जो चाहिए वो है बीजेपी मुक्त भारत.'' KCR ने कहा कि, ''लोग आज थर्ड फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं. मैं तो साफ कर देना चाहता हूं कि हम थर्ड फ्रंट की जगह मेन फ्रंट बनाएंगे. सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आएंगी औऱ बीजेपी मुक्त भारत के नारे को मजबूती देंगी. हम विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.'' 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इनकी मुलाकात की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें टोपी पहने राव नीतीश कुमार और तेजस्वी को गुलदस्ता भेंट करते हुए दिख रहे हैं. दोनों नेताओं के राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करने की उम्मीद है. दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशें कर रहे हैं.

देस की बात: PM मोदी की अध्‍यक्षता में नीति आयोग की बैठक, KCR और नीतीश कुमार रहे नदारद

Featured Video Of The Day
Sansad मार्ग थाने में दोनों दलों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दी | News Headquarter | Congress