भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नाम का ऐलान कर दिया है. नई सूची में के मुताबिक लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संजय बंदी, राधामोहन अग्रवाल और अनिल एंटनी जैसे नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, लता उसेंडी और तारिक मंसूर को उपाध्याक्ष बनाया गया है.
वहीं, संजय बंदी और राधामोहन अग्रवार को संगठन का नया महासचिव नियुक्त किया गया है. जबकि अनिल एंटनी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है.
बीजेपी ने उपाध्यक्ष के पद से दिलीप घोष और भारतीबेन शायल की छुट्टी कर दी है. इसी तरह महासचिव पद से भी सीटी रवि और दिलीप सैकिया को हटाया गया है. हरीश द्विवेदी से सचिवा का वापस लिया गया है. संगठन के भीतर किए इन बदलावों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इन बदलावों से बीजेपी और मजबूत होगी और जमीन पर इसका असर मतदान प्रतिशत पर जरूर दिखेगा.