महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा कि ठाणे जिले में मुर्बाद से BJP के नगर सेवक को एक महिला नगर सेवक के साथ कथित रूप से छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
BJP के नगर सेवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले का मामला
BJP का नगर सेवक गिरफ्तार
अनिल देशमुख ने दी यह जानकारी
ठाणे:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ठाणे जिले में मुर्बाद से BJP के नगर सेवक को एक महिला नगर सेवक के साथ कथित रूप से छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गृह मंत्री ने महाराष्ट्र विधान परिषद में यह बात कही. मंत्री ने कहा, ‘‘मुर्बाद से नगर सेवक नीतिन तेलवाणे ने (कल रात) 12 बजकर 40 मिनट पर महिला नगर सेवक के घर में जबरन घुसकर उनके साथ छेड़खानी की.''

अनिल देशमुख ने कहा, ‘‘भादंसं की धारा 452 (घर में जबरन घुसना), 354 (छेड़खानी), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.'' मंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा के तेलवाणे को गिरफ्तार कर लिया गया है.''

बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को मारा चाकू, पीड़िता ने पुलिस पर भी उठाए सवाल

Advertisement

गौरतलब है कि जलगांव में कथित रूप से पुलिसकर्मियों द्वारा लड़कियों के छात्रावास में उनके ‘कपड़े उतरवा कर उनसे डांस करवाने' के मामले में विपक्ष ने बुधवार को सरकार की कड़ी निंदा की थी लेकिन, बृहस्पतिवार को देशमुख ने कहा कि घटना में कोई सच्चाई नहीं है.

Advertisement

VIDEO: सिटी सेंटर : हाथरस में छेड़खानी के आरोपी ने लड़की के बाप को मौत के घाट उतारा, टीकाकरण का काम तेज

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire के बाद अब IPL 2025 के बचे मैच शुरु करने की तैयारी | BCCI