पंजाब में AAP की आंधी, UP में फिर खिला 'कमल', उत्तराखंड-गोवा-मणिपुर भी 'भगवा' रंगे -10 खास बातें

उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में BJP ने जीत हासिल की है. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की अगुवाई में आप ने पंजाब में धमाकेदार जीत हासिल की है. कांग्रेस के लिए ये विधानसभा चुनाव बेहद निराशाजनक रहे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Uttar Pradesh Uttarakhand Goa Manipur Election Results Declared, 10th March 2022

नई दिल्ली:

यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 10 मार्च को घोषित किए गए. इनमें उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में जीत के साथ बीजेपी ने जीत का चौका लगाया है. जबकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बड़ी जीत के साथ सत्ता हासिल की है. कांग्रेस को चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी भी यूपी में हाशिये पर चली गई है. 

  1. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election Results ) में पीएम मोदी-सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जोड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार पार्टी को सत्ता दिला दी. यूपी में 37 साल बाद ऐसा हुआ है, जब किसी पार्टी ने पांच साल सत्ता में रहने के बाद दूसरी बार कामयाबी पाई है. रुझान और नतीजों के हिसाब से 403 में से बीजेपी गठबंधन 274 सीटों पर आगे है, हालांकि यह 2017 के 322 सीटों के प्रचंड बहुमत से 48 कम है. सपा गठबंधन सत्ता हासिल नहीं कर पाया, लेकिन रुझान-नतीजों में 47 से बढ़कर 124 सीटों तक पहुंचा. उसे 72 सीटों का फायदा दिख रहा है. कांग्रेस महज दो (-5) और बीएसपी 1 (-18) सीटों पर सिमट गई है.
  2.  पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की झाड़ू ने सबका सफाया कर दिया. राज्य की 117 सीटों में से रुझान-नतीजों में 92 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की ओर है. कांग्रेस महज 18 सीटों पर सिमट गई, जो 59 का नुकसान है. अकाली दल 4 सीटों पर रहा, ये पिछली बार से 11 कम है. बीजेपी (BJP) गठबंधन  2 पर है, उसे एक सीट का नुकसान है. आप की आंधी का अंदाजा इसी बात से लगता है कि इसमें कांग्रेस (Punjab Congress) के नवजोत सिद्धू, सीएम चरणजीत चन्नी, अकाली दल नेता व पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए. आप के सीएम पद का चेहरा भगवंत मान रिकॉर्ड मतों से धुरी से जीते.
  3. उत्तराखंड (Uttarakhand) में एग्जिट पोल बीजेपी (BJP) और कांग्रेस में कड़ी टक्कर का इशारा था, लेकिन बीजेपी रुझान-नतीजों में 48 सीटों पर पहुंच गई. कांग्रेस महज 18 पर अटक गई. बीएसपी और अन्य 2-2 सीटों पर आगे हैं. हालांकि उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) खटीमा से, पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं से और आप के सीएम पद के दावेदार कर्नल कोठियाल भी गंगोत्री सीट से पराजित हुए.
  4. गोवा (Goa BJP) की 40 विधानसभा सीटों पर बीजेपी फिर रुझान-नतीजों में 20 तक पहुंच गई है. कांग्रेस गठबंधन 12(-8), आप गठबंधन को 3(+3), टीएमसी गठबंधन को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. आप को कुछ निर्दलीयों का भी समर्थन मिल रहा है. गोवा में बहुमत का आंकड़ा 21 है. गोवा में सीएम प्रमोद सावंत साक्वेलिम से और कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत चुनाव जीत गए हैं.
  5. मणिपुर विधानसभा (Manipur Election) में बीजेपी अपने बलबूते रुझान-नतीजों में 32 सीटों पर जीती है. एनपीपी सात सीटों पर जेडीयू 6 सीटों पर जीती है. कांग्रेस 5 सीटों पर सिमटी है  और उसे 23 सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा है. अन्य 10 सीटों पर जीते हैं. मणिपुर में हीनगंग सीट पर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह चुनाव जीत चुके है.
  6. बीजेपी के चार राज्यों में जीत का चौका लगाने के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि 2022 की जीत ने 2024 का परिणाम तय कर दिया है. बीजेपी यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में जीत बरकरार रखने में सफल रही है. वहीं पंजाब में जीत के साथ आप ऐसा क्षेत्रीय दल बन गया है, जिसकी दो राज्यों में सरकार होगी.
  7. Advertisement
  8. पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे भगवंत मान ने कहा कि वो मुख्यमंत्री पद की शपथ राजभवन की बजाय नवांशहर के खाटकरकलान में होगी, जो शहीद भगत सिंह का पैतृक गांव है. उन्होंने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम की जगह भगत सिंह और बाबा अंबेडकर की फोटो होगी. भगवंत मान ने धुरी से 58 हजार रिकॉर्ड वोटों से धमाकेदार जीत पाए.
  9. कांग्रेस इस चुनाव में यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में कुछ खास हासिल नहीं कर सकी और पंजाब में भी उसने सत्ता गंवा दी. अब सिर्फ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसकी अपने बलबूते सरकार है. कांग्रेस का दो सीटों पर सिमट जाना, उसका यूपी के इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन है. वो चार दशक से भी ज्यादा वक्त से यूपी की सत्ता से दूर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू भी तमुकही सीट से तीसरे स्थान पर रहे.
  10. Advertisement
  11. यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी की जीत के साथ मार्च में राज्यसभा चुनाव और फिर राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के लिए राह आसान मानी जा रही है. यूपी के इस चुनाव को 2024 के आम चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. बीजेपी अब गुजरात चुनाव में उत्साह से लबरेज होकर 25 साल से कायम सत्ता बचाने उतरेगी, जहां कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है, लेकिन आम आदमी पार्टी पर भी निगाहें होंगी
  12. यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ 1 लाख से भी ज्यादा वोटों से गोरखपुर शहर सीट से जीते. बीजेपी के लिए सबसे चौंकाने वाला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सिराथू सीट से पिछड़ना है, जहां अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल जीतती दिख रही हैं. लखनऊ में बीजेपी दफ़्तर में भगवा रंग से होली खेली गई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भगवा रंग से सराबोर कर दिया गया. माना जा रहा है कि राष्ट्रवाद, हिन्दुत्व के साथ मुफ़्त राशन ने बीजेपी को 250 पार पहुंचा दिया. वहीं बीजेपी में पांच साल कैबिनेट मंत्री रहने के बाद सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से 45 हजार वोटों से हार गए. हालांकि घोसी से दारा सिंह चौहान जीत गए. 
  13. Advertisement
Topics mentioned in this article