कर्नाटक के चुनाव में अपने कामकाज और प्रदर्शन के भरोसे जनता के सामने जाएगी बीजेपी : जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के तुमकुरू और मधुगिरी विधानसभा क्षेत्रों के ‘‘शक्ति केंद्र’’ प्रमुखों की बैठक को संबोधित किया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया (फाइल फोटो).
तुमकुरू (कर्नाटक):

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में रिपोर्ट कार्ड (कामकाज का लेखाजोखा) की राजनीति की शुरुआत की है और उनकी पार्टी अपने कामकाज व प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के समक्ष जाएगी. बीजेपी के तुमकुरू और मधुगिरी विधानसभा क्षेत्रों के ‘‘शक्ति केंद्र'' प्रमुखों की एक बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. 

जेपी नड्डा ने कांग्रेस को ‘‘भ्रष्टाचार, कमीशन और जातिवाद'' का पर्याय करार दिया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बीजेपी की समावेशी राजनीति का संदेश लेकर जनता के बीच जाएं और इस बात की कतई परवाह न करें कि सामने वाला व्यक्ति किस जाति, धर्म और लिंग का है.

जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘जब हम चुनावों में जाएंगे तो रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे. हमारा हर नेता गर्व के साथ कहेगा कि हमने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया है और हमने जो वादे नहीं भी किए थे, उन्हें भी पूरा किया है.'' उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाएं तो कहें कि ना ही पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दीयुरप्पा और ना ही वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक को आगे बढ़ाने में कोई कसर छोड़ी है.

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं से मिलने तुमकुरू आए हैं जो जमीन पर कड़ी मेहनत करते हैं और पार्टी व सरकार के संदेश को जनता के बीच पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कर्नाटक के सभी क्षेत्रों का दौरा करने का फैसला किया है. हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं इसलिए मैं सीधे कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा.''

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से समाज को एकजुट रखने और जातिवाद समाप्त करने के लिए टिफिन बैठकें आरंभ करने को कहा. उन्होंने दावा किया कि जब साथ बैठकर भोजन का आदान-प्रदान होगा तो इससे एकजुटता और पार्टी की विचारधारा का संदेश जाएगा.

Advertisement

इस सम्मेलन में बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री जेसी मधुस्वामी, बीसी नागेश, ए ज्ञानेंद्र सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Advertisement

कर्नाटक में इसी साल अप्रैल-मई महीने में विधानसभा चुनाव हो सकता है.

कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी पार्टी जाति को जाति से, क्षेत्र को क्षेत्र से और भाई को भाई से लड़ाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं और ‘सबका साथ, सबका विश्वास' के मंत्र पर चले हैं तब से जातिवाद और वंशवाद की राजनीति समाप्त हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीति की संस्कृति और चरित्र को ही बदल डाला है. उन्होंने कहा, ‘‘देश की राजनीतिक संस्कृति ही बदल गई है.''

मुख्यमंत्री बोम्मई के बारे में ‘पिल्ले' वाले बयान देने के लिए कांग्रेस नेता सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘ऐसे बयान से मुझे बहुत दुख हुआ है. कर्नाटक की राजनीति के मानक को नीचे गिराने का काम किया है. नेता की पहचान उसके बयान से होती है.'' 

उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने राजनीतिक विरोधियों का भी सम्मान करती है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सहकारी संघवाद को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस के नेता) यहां लड़ते हैं, उन्हें अपने हाईकमान से मिलने का अवसर नहीं मिलता है. वे दूसरों के बारे में हल्की बातें करते हैं.''

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम हमला, 5 की पड़ताल' में देखिए घाटी में अब कैसे हैं हालात? | Exclusive
Topics mentioned in this article