बंगाल के लिए BJP का 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान, 2 करोड़ सुझावों से बनेगा घोषणापत्र

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Eelctions 2021) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान शुरू करने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Eelctions 2021) के लिए BJP 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें अगले पांच साल के लिए पश्चिम बंगाल के भविष्य के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे जाएंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) कल (गुरुवार) सुबह इसका आरंभ करेंगे. इस अभियान में पश्चिम बंगाल के नागरिकों की सीधे हिस्सेदारी होगी. इस तरह दो करोड़ सुझाव इकट्ठे किए जाएंगे, जिनका उपयोग बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना घोषणापत्र तैयार करने में करेगी.

इस अभियान के लिए सुझाव इकट्ठा करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल होगा, इनमें हर विधानसभा क्षेत्र में एक LED रथ चलाया जाएगा. इस तरह कुल 294 LED रथ होंगे. हर रथ में एक डिब्बा होगा, जिसमें लोग लिखित सुझाव डाल सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल या टैबलेट के जरिए भी लोगों के सुझाव जमा होंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में 100 बॉक्स रखे जाएंगे, जिनमें लोग सुझाव डाल सकते हैं. पूरे प्रदेश में 30 हजार डिब्बे रखने का ऐलान किया गया है.

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को 'दंगाबाज' कहा, बोलीं-'ट्रंप से भी बुरा नसीब उनका इंतजार कर रहा'

इसके अलावा लोग 9727-294-294 पर मिस कॉल देकर अपने सुझाव और सुनहरे बंगाल के लिए अपनी आकांक्षाएं दर्ज करा सकते हैं. इस नंबर पर व्हाट्सऐप और एसएमएस भी हो सकता है. साथ ही, www.lokkhosonarbangla.com पर जाकर सुझाव दे सकते हैं या फिर aspirations@lokkhosonarbangla.com पर ईमेल भेज सकते हैं. बीजेपी अलग-अलग समुदायों की बैठक भी करने जा रही है. इसमें भी लोगों से सुझाव इकट्ठे किए जाएंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय पर कल एक LED रथ को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे.

VIDEO: हॉट टॉपिक : पीएम मोदी बोले- बंगाल में तुष्टिकरण को बल दिया जा रहा है

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: हमले के अलर्ट के बाद होटल का कामरा छोड़ Shelter Home पहुंचे NDTV रिपोर्टर