100 करोड़ टीकों का जश्न मनाएगी BJP,  कल गाजियाबाद में जेपी नड्डा स्वास्थ्यकर्मियों का करेंगे सम्मान

इस कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी और अन्य लोगों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही साथ वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए भी पिक और ड्रॉप की सुविधा बीजेपी की ओर से दी जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में वैक्सीन खुराक का आंकड़ा कल 100 करोड़ को पार कर जाएगा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कोविड रोधी वैक्सीन (Covid Vaccine) खुराक का आंकड़ा गुरुवार, 21 अक्टूबर को 100 करोड़ को पार कर जाएगा. इस मौके को बीजेपी ने जश्न के तौर पर मनाने का फैसला किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का कहना है कि इस दिन पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी देशभर में इससे संबंधित सेवा कार्य में जुड़ेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के जो भी जनप्रतिनिधि जहां पर रहेंगे, वे उस जगह के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएंगे और वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़े लोगों का सम्मान करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का भी गाजियाबाद के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर रहने और वहां स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम तय था लेकिन किन्‍हीं कारणों से यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

केंद्र ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन तक पहुंचने की योजना बनाई, फोकस चुनावी राज्यों पर

इस कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी और अन्य लोगों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही साथ वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए भी पिक और ड्रॉप की सुविधा बीजेपी की ओर से दी जाएगी. 

कोरोना वैक्सीन लेने में झिझक रहे हैं कैंसर के मरीज, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह कोयंबटूर में मौजूद रहेंगे, जबकि सांसद और पार्टी के महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम लखनऊ में मौजूद रहेंगे. अरुण सिंह का कहना है कि देश में वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का आंकड़ा पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ.

Advertisement

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम शो

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story