गुजरात में AAP की रैली से पहले BJP समर्थकों ने फाड़े अरविंद केजरीवाल के पोस्टर

बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा दिल्ली में 'हिन्दू विरोधी' टिप्पणी के बाद उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BJP समर्थकों ने फाड़े अरविंद केजरीवाल के पोस्टर
नई दिल्ली:

गुजरात में अरविंद केजरीवाल को अपनी रैली से पहले बीजेपी (BJP) के समर्थकों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा दिल्ली में 'हिन्दू विरोधी' टिप्पणी के बाद उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. इसी गुस्से में उन्होंने वडोदरा में होने वाली अरविंद केजरीवाल की रैली से पहले रैली स्थल के बाहर लगे होर्डिंग्स और पोस्टर को फाड़ा है. बीजेपी समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल के पोस्टर के साथ-साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान के पोस्टर को भी निशाना बनाया है. इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने इस घटना को लेकर एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये गुंडागर्दी गुजरात में भाजपा की हार की बौखलाहट को दर्शा रही है. उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दाहोद में इस घटना को लेकर इशारों-इशारों में अपनी रैली में कहा कि अगर गुंडई और भ्रष्टाचार चाहिए तो उनको वोट देना. स्कूल-अस्पताल बनवाने हैं, तो मेरे पास आ जाना. मैं और भगवंत मान भी फक्कड़ आदमी हैं. पहले दिल्ली फिर पंजाब जीते अब गुजरात जीतेंगे. यही तो धर्म है पुण्य है आम आदमी की सेवा कर रहे हैं. इनके बहुत बड़े नेता से पत्रकार ने पूछा कि इतने लोग बेरोजगार हैं तो उन्होंने कहा कि ये लोग निकम्मे हैं. मुझे गुस्सा आया कि इतना अहंकार कैसे आ गया है इनके अंदर. अरे निकम्मे हमारे नहीं तुम्हारे बच्चे हैं. हमारे बच्चों को मौका देकर देखो तुम्हारे बच्चों को पीछे छोड़ देंगे. 20,000 से ज्यादा सरकारी नौकरी 6 महीने में ही पंजाब में दे दी."

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, " हम हर बेरोजगार युवा को 3 हज़ार देंगे. 10 लाख नई सरकारी नौकरी मिलेगी. गुजरात में पेपर लीक होने नहीं देंगे. पेपर लीक पर 10 साल जेल भेजेंगे. 1 घण्टे के सफर 3 घण्टे में होता है. सड़कें ठीक करेंगे. पंजाब में 5 फसलों पर एमएसपी दे दी है. यहां भी 5 फसलों पर एमएसपी देंगे. अयोध्या में अगले साल भगवान राम मंदिर तैयार हो जाएगा. आना जाना रहना खाना पीना महंगा है. दिल्ली में फ्री में दर्शन होते हैं. स्पेशल ट्रेन चलती है सब फ्री होता है. जब ट्रेन जाती है तो मैं छोड़ने जाता हूँ वापस आता है तो लेने जाता हूं. लोग बहुत आशिर्वाद देते हैं. गुजरात में सरकार बनने पर फ्री दर्शन करवाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?
Topics mentioned in this article