"एक ऐसी सच्चाई जो आपकी अंतरात्मा को हिला दे...", संदेशखाली हिंसा पर BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी ने संदेशखाली में हुई हिंसा के बाद से ही इस पूरी घटना को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. बीते दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने भी इस हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संदेशखाली हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी ने जताई चिंता
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में बीते दिनों हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ममता बनर्जी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. संदेशखाली पर एक निजी न्यूज चैनल के रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए BJP ने लिखा है ये वो सच्चाई है जो आपको हिला कर देगी. ये वो सच्चाई है जिसे जानकर आपको दर्द होगा. और ये वो सच्चाई है जो आपकी अंतरात्मा तक को हिलाकर रख देगी. संदेशखाली की ये वो सच्चाई है जिसे ममता बनर्जी छिपाने की कोशिश कर रही हैं. 

Add image caption here

बता दें कि संदेशखाली हिस्सा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. इन सब के बीच बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को संदेशखाली हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला था. संदेशखाली मामले पर रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि यह मुद्दा काफी गंभीर हो चुका है. घटना सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. ममता जी इसका अभी भी बचाव कर रही हैं. शुभेंदु अधिकारी कोर्ट के आदेश पर संदेशखाली गए और महिलाओं ने रो रो कर उनके सामने अपनी बात खी लेकिन ममता जी इस मामले पर क्या और क्यों छुपा रही है."

उन्होंने कहा था कि ममता जी सीपीएम के खिलाफ आंदोलन कर के आईं लेकिन आखिर उनका अत्याचार सीपीएम से भी अधिक हो गया. SIT सवाल कर रही है या फिर उन्हें बेइज्जत कर रही है. बाकी पार्टियां भी इसपर खामोश क्यों हैं. सीपीएम ने औपचारिक बयान नहीं दिया है और राहुल गांधी चुप क्यों हैं? चंडीगढ़ की घटना पर सभी बोल रहे हैं लेकिन इसपर चुप क्यों हैं? वोट के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. ट्रिपल तलक पर भी चुप थे. वोट के मामले में सभी चुप रहते हैं.

Advertisement

ममता का भाजपा पर पलटवार

दूसरी ओर, संदेशखाली हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते रविवार को आरोप लगाया था कि भाजपा क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश कर रही है. और उसने अपने नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. रविवार को बीरभूम में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता ने कहा था कि उनकी सरकार कुछ भी गलत होने पर हमेशा कार्रवाई करती है. उन्‍होंने कहा था कि हम हमेशा कुछ भी गलत होने पर कार्रवाई करते हैं. पहले ईडी, फिर भाजपा, और अब मीडिया... वे वहां (संदेशखाली) शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कोई आरोप हैं, तो हम कार्रवाई करेंगे, और जो भी लिया गया जबरन लौटाया जाएगा. मैंने पुलिस से स्वत: संज्ञान लेने को कहा है. हमारे ब्लॉक अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है. भांगर में अराबुल इस्लाम को भी गिरफ्तार किया गया है, लेकिन भाजपा ने अपने नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की?"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kannada Actress Ranya Rao Dubai Gold Smuggling के बदले कितने पैसे लेती थीं? जानकर हैरान रह जाएंगे