अरविंद केजरीवाल के प्रचार को देख घबराई बीजेपी, दे रहे खुलेआम धमकी : आप नेता संजय सिंह

दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने और हमला करने की धमकियां लिखने का मामला सामने आया है. इसकी जांच दिल्‍ली पुलिस कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी इसे लेकर भाजपा पर हमलावर नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहले भी कई बार केजरीवाल पर हमला हो चुका है...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल को मारने और हमला करने की लिखी गई धमकियों को लेकर आम आदमी पार्टी बेहद गुस्‍से में हैं. इस मामले की जांच दिल्‍ली पुलिस कर रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेर रही है. आप नेता आतिशी का कहना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को मारने और हमला करने की धमकियां लिखी गई हैं,  लेकिन दिल्ली पुलिस शांत बैठी है. 

आप नेता आतिशी ने कहा, "यही दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल वाले केस में 24 घंटे स्पेशल टीम लगाकर जांच कर रही थी, लेकिन जब दिल्ली के सीएम को मारने की धमकी दी जाती है, तो दिल्ली पुलिस गायब है. दिल्ली पुलिस शांत है, क्योंकि यह धमकियां सिर्फ अंकित गोयल द्वारा नहीं दी गई, बल्कि भाजपा द्वारा रची गई साजिश है."

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से इतनी बौखलाहट में भाजपा नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैंसले को ठहराया ग़लत. चुनाव के हार से डरी भाजपा खुलेआम पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लिखकर केजरीवाल पर हमला करने की धमकी दी जा रही. केजरीवाल के बाहर आने से देश भर में तेज़ी से बढ़ा लोकसभा प्रचार को देख बौखलाई भाजपा खुलेआम तीन बार के मुख्यमंत्री को धमकी दे रही. पहले भी कई बार केजरीवाल पर हमला हो चुका है. इस बार हमला हुआ, तो इसका सीधा जिम्‍मेदार निर्वाचन आयोग होगा." 

इसे भी पढ़ें :- एक्सप्लेनर : 1300 आइलैंड, 'सिंगापुर' प्लान! क्या है वह मिशन जिस पर पीएम मोदी चुपचाप कर रहे काम

Featured Video Of The Day
Milk Price: Delhi-NCR में इतने रुपए लीटर दूध और इस कीमत पर मिलेगा 1 KG दही... | Nandini Milk