बीजेपी ने आप सरकार को "बेनकाब" करने के लिए "दिल्ली का लड़का" कार्टून सीरीज जारी की

भाजपा की एमसीडी चुनाव प्रचार समिति के संयोजक आशीष सूद ने कहा, ‘‘आप सरकार के पैसे देकर चलाए जा रहे अभियान की तुलना में, यह रचनात्मक कार्टून भाजपा द्वारा शासित नगर निगमों के काम से लोगों को अवगत कराएगा और केजरीवाल के दुष्प्रचार को उजागर करेगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के एमसीडी चुनाव में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं.
नई दिल्ली:

भाजपा ने दिल्ली नगर निगम चुनाव से एक सप्ताह पहले रविवार को एक कार्टून श्रृंखला ‘‘दिल्ली का लड़का'' जारी की, जिसका मकसद अरविंद केजरीवाल सरकार की ‘‘विफलताओं को उजागर'' करना है. भाजपा की एमसीडी चुनाव प्रचार समिति के संयोजक आशीष सूद ने कहा, ‘‘आप सरकार के पैसे देकर चलाए जा रहे अभियान की तुलना में, यह रचनात्मक कार्टून भाजपा द्वारा शासित नगर निगमों के काम से लोगों को अवगत कराएगा और केजरीवाल के दुष्प्रचार को उजागर करेगा.''

उन्होंने कहा कि भाजपा इस कार्टून श्रृंखला को विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर साझा करेगी. दिल्ली के एमसीडी चुनाव में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में दोनों पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही है. हालांकि दोनों पार्टियों के बीच खींचतान का दौर भी जारी है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला और तेज हो गया है.

ये भी पढ़ें : साइकिल की सवारी करते दिखे राहुल गांधी, इंदौर से उज्जैन की ओर बढ़ रही है 'भारत जोड़ो यात्रा'

ये भी पढ़ें : पंजाब में 2 किलो हेरोइन और 8 अवैध पिस्तौल के साथ तस्कर गिरफ्तार: पुलिस

ये भी पढ़ें : तेलंगाना: BJP प्रदेश अध्यक्ष को 'प्रजा संग्राम यात्रा' की नहीं मिली इजाजत, पुलिस ने बैरंग लौटाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनाव में होगी PM Modi की एंट्री, Samastipur में करेंगे Rally | NDTV India
Topics mentioned in this article