बीजेपी ने तमिलनाडु चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में धर्मांतरण विरोधी कड़े कानून का किया वादा

घोषणा पत्र में कहा गया, ‘‘धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार जबरन धर्मांतरण की तरह नहीं है. राज्य में बल प्रयोग या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराए जाने को अपराध बनाने के लिए धर्मांतरण विरोधी कड़ा कानून लागू किया जाएगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया
चेन्नई:

भाजपा (BJP) ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) के लिए जारी अपने घोषणापत्र (Manifesto) में जबरन या प्रलोभन से धर्मांतरण (Conversion) कराने के खिलाफ कड़ा कानून लाने और अन्य राज्यों में गायों की तस्करी (Smuggling of cows) पर प्रतिबंध के अलावा गोवध रोधी कानून लाने का सोमवार को वादा किया. घोषणा पत्र में कहा गया, ‘‘धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार जबरन धर्मांतरण की तरह नहीं है. राज्य में बल प्रयोग या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराए जाने को अपराध बनाने के लिए धर्मांतरण विरोधी कड़ा कानून लागू किया जाएगा.''

गठबंधन का अनुभव अच्‍छा नहीं रहा, तमिलनाडु, केरल, बंगाल और पुदुचेरी में अकेले लड़ेंगे चुनाव: मायावती

इसमें कहा गया है कि राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा रोकने के लिए न्यायमूर्ति वेणुगोपाल आयोग की रिपोर्ट में की गई सिफारिशें लागू की जाएंगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. गडकरी ने कहा कि गोदावरी, कृष्णा, पेन्नार और कावेरी नदियों को जोड़ने की परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

Video: देश प्रदेश : तमिलनाडु में DMK-कांग्रेस के बीच सीटों पर समझौता

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास