'गरीब कल्‍याण पर हमारा फोकस', मोदी सरकार के 11 साल में कितने कमाल, BJP अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने बताए

नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को अपने 11 साल पूरे कर लिए. इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोदी सरकार इन 11 सालों में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर आगे बढ़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने 11 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.इस अवस पर नड्डा ने कहा कि पिछले 11 सालों में हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि इन 11 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत की राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है. 

सरकार का रिपोर्ट कार्ड

पत्रकारों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि देश में 11 साल पहले, तुष्टिकरण व समाज को खंडित करके अपनी कुर्सी को सुरक्षित रखना राजनी​तिक संस्कृति का तरीका बन गया था. लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली जिम्मेदार व जवाबदेह सरकार आई है, उसने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की. हम जो काम कर रहे हैं, उसे जनता के सामने रखें. इस तरह से पिछले 11 सालों में मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत की राजनीति की संस्कृति को बदला ​है.उन्होंने कहा कि इन 11 सालों में हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 का हटना

उन्होंने कहा कि देश मान चुका था कि ये संभव नहीं है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया. 
इसका परिणाम यह हुआ कि लोकसभा चुनाव में वहां वोट टर्नआउट 58.46 फीसदी रहा तो जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टर्नआउट 63 फीसदी रहा.उन्होंने कहा कि ये बदलाव, मोदी सरकार की बोल्ड फैसले लेने की वजह से आया है.

नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर ओडिशा के पुरी में सुदर्शन पटनायक की ओर से रेत पर बनाई गई कलाकृति.

उन्होंने कहा कि पिछले दशक में हमने एससी-एसटी और ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है. उसी तरीके से हमने महिलाओं पर आधारित विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाया है.इस दौरान महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर एनडीए में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर स्वयं सहायता समूहों को प्रमोट करने तक...मोदी सरकार में महिलाओं और एससी-एसटी और ओबीसी सभी को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा गया है.

पीएम मोदी की सरकार में कितने लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा,''हम गरीबी हटाओ का नारा लेकर नहीं चले हैं, हमने गरीब कल्याण करके दिखाया है.उन्होंने कहा कि आंकड़े इस बात का सबूत हैं.देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.  इसी तरीके से अति गरीबी में 80 प्रतिशत की कमी आई है.

Advertisement

इस दौरान नड्डा ने स्वच्छ भारत अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'स्वच्छ भारत अभियान' सिर्फ शौचालय बनाने तक सीमित नहीं है, स्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो भी हमें स्वच्छ भारत अभियान का सीधा फायदा मिला है.उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के खाते में सीधे पैसे भेजने (डीबीटी ट्रांजैक्शन) में करीब 130 गुना की बढ़ोतरी हुई है.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनधन बैंक खातों, आधार कार्ड और मोबाइल के गठजोड़ ने 3.9 लाख करोड़ रुपये की लीकेज को रोका है.

ये भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला का मिशन Axiom-4 पूरे भारत की अंतरिक्ष में एक बड़ी छलांग, ऐसे निकलेगा गगनयान का रास्ता

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR BREAKING: Supreme Court का बिहार SIR पर बड़ा आदेश, कही ये बात | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article