BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में पार्टी की 'विजय संकल्प यात्रा' को रवाना किया

विजय संकल्प यात्रा' का उद्देश्य गढ़वाल के सभी 41 विधानसभा क्षेत्रों और कुमाऊं के 29 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए पिछले पांच वर्षों की केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने का है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं, विजय संकल्प यात्रा का बीजेपी ने किया आगाज
देहरादून:

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को उत्तराखंड में अपनी पार्टी की ‘विजय संकल्प यात्रा' को हरिद्वार में रोड शो के साथ हरी झंडी दिखाई और तीर्थनगरी के लोगों ने अपने घरों की छतों से उन पर फूल बरसाए. नड्डा ने हरिद्वार के पंतद्वीप मैदान से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ रथ पर रोड शो की शुरुआत की.

'यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी' के PM मोदी के नारे पर सपा और कांग्रेस ने साधा निशाना 

रोड शो शिवमूर्ति चौक पर संपन्न हुआ, जो शहर की भीड़-भाड़ वाली सड़कों से होकर गुजरा। इस दौरान समर्थकों की भीड़ भाजपा नेताओं का अभिवादन कर रही थी और उन पर फूल बरसा रही थी. भाजपा का चुनावी रथ भीमगोड़ा और हर की पैड़ी से होते हुए गुजरा.नड्डा ने रोड शो में कहा कि ‘विजय संकल्प यात्रा' का उद्देश्य गढ़वाल के सभी 41 विधानसभा क्षेत्रों और कुमाऊं के 29 विधानसभा क्षेत्रों को दायरे में लेते हुए पिछले पांच वर्षों की केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने का है.

रथ पर सवार पार्टी अध्यक्ष ने कहा, रोड शो के लिए लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त है। भीड़ को देखें। जहां तक ​​आप देख सकते हैं वहां लोग हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि लोगों ने एक बार फिर भाजपा को चुनने का मन बना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। सदाबहार चारधाम सड़क का निर्माण किया जा रहा है और केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया गया है. मुझे विश्वास है कि पार्टी को लोगों का फिर से आशीर्वाद मिलेगा.

Advertisement

पार्टी के गढ़वाल क्षेत्र के यात्रा प्रभारी वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि भाजपा इस बार 60 से अधिक सीट जीतने के अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेगी. बीजेपी ने 2017 में उत्तराखंड की कुल 70 विधानसभा सीट में से 57 पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की थी. इस सवाल पर कि हरिद्वार को पार्टी की विजय संकल्प यात्रा शुरू करने के लिए क्यों चुना गया, बिष्ट ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि यह उत्तराखंड में सभी तीर्थों का शुरुआती बिंदु है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain Alert BREAKING: पानी-पानी हुई Mumbai, आफत अभी टली नहीं, IMD ने जारी किए Alert
Topics mentioned in this article