बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी : अग्निपथ औऱ 10 लाख नौकरियों की योजना को लेकर मोदी सरकार की सराहना

हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को शुरू हुई.  इस दौरान बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन 'आर्थिक और गरीब कल्याण संकल्प' का पहला प्रस्ताव पारित किया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा PM मोदी ने हर बड़ा फ़ैसला ग़रीबों को ध्यान में रखते हुए किया. 
हैदराबाद:

हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को शुरू हुई.  इस दौरान बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन 'आर्थिक और गरीब कल्याण संकल्प' का पहला प्रस्ताव पारित किया. बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री नेता धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा कि देश में गरीबों की चिंता भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना और अगले 18 महीनों में 10 लाख रोजगार मुहैया करने की सरकार की घोषणा की सराहना की. धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा ' सरकार ने हर एक कदम, हर एक फैसला देश के गरीबों को ध्यान में रखते हुए किया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके प्रस्तावक थे. राज्य सभा में बीजेपी के नेता पीयूष गोयल और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी इसका समर्थन किया. धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा, "पीएम मोदी की सरकार को 8 साल पूरे हो गए हैं. भारत में गरीबों की चिंता हमारी प्राथमिकता रही है. जनधन, मुद्रा योजना, हर घर जल, 80 करोड़ आबादी को पीएम गरीब कल्याण योजना में लाए . लगभग दो लाख साठ हज़ार करोड़ खर्च के साथ पिछले 24 महीने से यह अन्न योजना चल रही है. उन्‍होंने कहा PM मोदी ने हर बड़ा फ़ैसला ग़रीबों को ध्यान में रखते हुए किया.   

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कल ही ऊर्जा को लेकर विंडफॉल टैक्स लगाने का फ़ैसला किया. उन्होने मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा मोदी सरकार हमेशा ग़रीबों आम लोगों के हितों को आगे रख कर फ़ैसले करती है. कार्यकारिणी ने भी उनके इस फ़ैसले की सराहना की है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा हमने पीएम मोदी के घोषणा का ज़िक्र राजनीतिक प्रस्ताव में किया है कि अगले डेढ़ साल में दस लाख नौकरियों के लिए प्रक्रिया शुरू किया.  धर्मेंद्र प्रधान ने अग्निपथ योजना की भी  सराहना की गई.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा मोदी सरकार के आठ साल पूरे हो चुके है. इस दोरान चुनौतीपूर्ण कार्यकाल में दो प्रमुख आउटकम रहे हैं. उन्होने कहा 2019 में जब सरकार सँभाली तब कोरोना की चुनौती झेलनी पड़ी थी. इस दोरान गरीब कल्याण एक प्रमुख उपलब्धि रही. इसका प्रामाणिक डेटा देश के सामने उपलब्ध है.  धर्मेंद्र प्रधान ने कहा मोदीजी ने पहली बार चुनने के बाद वादा किया था कि सरकार ग़रीबों के प्रति समर्पित रहेगी. आज आठ साल बाद उनके गवर्नेंस मॉडल को आज इस प्रस्ताव के ज़रिए कार्यकारिणी ने सराहा है. 

उन्‍होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, उनकी दृष्टि और निर्णय शक्ति को जिसमें जो वादा हमने किया था, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' ये हमारी सरकार के गवर्नेंस की पद्धति रही है. आर्थिक रूप से देश की रफ्तार बहुत ही उत्साहजनक है. 


 

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska LIVE Summit: Ukraine War से Global Tension तक Deal? | Breaking News | Top News