10 months ago
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौते पर पीएम मोदी कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता से अनुरोध है कि किसी बूथ में कोई भी फर्स्ट टाइम का वोटर ऐसा ना हो जिन तक आप ना पहुंचे हो. आप उन तक पहुंचे और कहें कि मैंने उन्हें अपना प्रणाम भेजा है. आज वो समय आ गया है जब हमे अपने देश का भाग्य लिखना है. मैंने पहले कहा था कि अगर आप 10 घंटे काम करेंगे तो मैं 11 घंटे काम करूंगा. अगर आप 12 घंटे काम करेंगे तो मैं 13 घंटे काम करूंगा. आने वाले 100 दिनों तक अब बीजेपी के हर कार्यकर्ता को अपने लिए नए लक्ष्य बनाने होंगे. उन्हें प्राप्त भी करना हो. बीते कुछ वर्षों में बीजेपी की योजनाओं को लाभ करोड़ों लोगों को हुआ है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस तो एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांग रही थी. कांग्रेस में लड़ाई चल रही है. कांग्रेस में एक वर्ग है जो कहता है मोदी से नफरत करो, मोदी की छवि खराब करने के लिए कुछ भी करो. जबकि दूसरा वर्ग है जो कहता है कि मोदी पर व्यक्तिगत आरोप मत लगाओ, इससे कांग्रेस को औऱ ज्यादा नुकसान होता है. कांग्रेस हमसे सैद्धांतिक लड़ाई नहीं लड़ पा रही है. इसलिए वो मोदी पर झूठे आरोप लगाती है. 

गौरतलब है कि पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया था. उन्होंने उस दौरान कहा था कि 75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें हैं. देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है. लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ देर में राष्‍ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित नेताओं को संबोधित करेंगे.

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शनिवार को एक राजनीतिक प्रस्ताव, "विकसित भारत-मोदी की गारंटी" पारित किया गया था. इसमें पार्टी के कई नेताओं ने दक्षिण भारत, किसानों और सिखों के लिए सरकार के विकास और सांस्कृतिक उपायों और विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला था. शनिवार को हुई बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पेश करते हुए अपनी टिप्पणी में कहा था कि किसी भी सरकार ने किसानों के लिए उतना काम नहीं किया जितना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार ने किया है. 

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पांच शताब्दियों से अधिक समय से भक्तों के इंतजार को "समाप्त" कर दिया है.  साथ ही उन्होंने प्रस्ताव में देश की सनातन संस्कृति का सम्मान करने के लिए सरकार की सराहना की गई. सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम मोदी की गारंटी विकसित भारत की गारंटी है, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहल जाति, क्षेत्र या आस्था के आधार पर बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों तक पहुंची. 
 

Feb 18, 2024 15:11 (IST)
देश के विकास के लिए भाजपा सरकार जरूरी है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए बीजेपी जरूरी है. आज देश की जनता कहती है कि भारत विकसित राष्ट्र बने इसके लिए बीजेपी की जरूरत है. 
Feb 18, 2024 15:10 (IST)
हमे सिर्फ सरकार बनाने के लिए लोगों को नहीं जोड़ना है, हमें देश बनाने के लिए लोगों को जोड़ना है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग किसी भी कारण से अभी भी भाजपा से दूर हैं हमें उन तक पहुंचना है. हमारा मंत्र ही सबका साथ सबका विकास है.
Feb 18, 2024 15:09 (IST)
हर लाभार्थी के पास जाएं और उन्हें कहें कि प्रधानसेवक मोदी ने उन्हें प्रणाम कहा है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता से अनुरोध है कि किसी बूथ में कोई भी फर्स्ट टाइम का वोटर ऐसा ना हो जिन तक आप ना पहुंचे हो. आप उन तक पहुंचे और कहें कि मैं उन्हें अपना प्रणाम भेजा है. 
Feb 18, 2024 15:07 (IST)
आज हमें अपना देश का भाग्य बदल देना है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज वो समय आ गया है जब हमे अपने देश का भाग्य देना है. मैंने पहले कहा था कि अगर आप देश घंटे काम करेंगे तो मैं 11 घंटे काम करूंगा. अगर आप 12 घंटे काम करेंगे तो मैं 13 घंटे काम करूंगा. आने वाले 100 दिनों तक अब बीजेपी के हर कार्यकर्ता को अपने लिए नए लक्ष्य बनाने होंगे. उन्हें प्राप्त भी करना हो. बीते कुछ वर्षों में बीजेपी की योजनाओं को लाभ करोड़ों लोगों को हुआ है. 
Feb 18, 2024 15:06 (IST)
कांग्रेस ने तो एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांग रही थी - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तो एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांग रही थी. कांग्रेस में लड़ाई चल रही है. कांग्रेस में एक वर्ग है जो कहता है मोदी से नफरत करो, मोदी की छवि खराब करने के लिए कुछ भी करो. जबकि दूसरा वर्ग है जो कहता है कि मोदी पर व्यक्तिगत आरोप मत लगाओ, इससे कांग्रेस को औऱ ज्यादा नुकसान होता है. कांग्रेस हमसे सैद्धांतिक लड़ाई नहीं लड़ पा रही है. इसलिए वो मोदी पर झूठे आरोप लगाती है. 
Feb 18, 2024 15:03 (IST)
कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का सबसे बड़ा पाप ये रहा है कि वह देश की सेना का मनोबल तोड़ने से भी पीछे नहीं रहे है. कांग्रेस के पास विकास कोई एजेंडा या रोड मैप नहीं है. 
Advertisement
Feb 18, 2024 15:02 (IST)
कांग्रेस से देश को बचाना हमारे हर कार्यकर्ता का दायित्व है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद की जननी है, कांग्रेस तुष्टिकरण की जननी है, कांग्रेस भ्रष्टाचार की भी जननी है. देश अब कांग्रेस से आगे बढ़ चुका है. आज हमारे हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह देश को कांग्रेस से  बचाए. 
Feb 18, 2024 15:01 (IST)
भारत के सशक्त होने से पूरी दुनिया की हित होने वाला है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सशक्त होने से पूरी दुनिया की हित होने वाला है. पूरी दुनिया आज हमारी तरफ देख रहा है. अभी चुनाव बाकि है लेकिन हमारे पास दूसरे देशों से जुलाई अगस्त और सितंबर तक के निमंत्रण पत्र पड़े हुए हैं. यानी उन्हें ही पता है कि आगेगा तो मोदी ही. 
Advertisement
Feb 18, 2024 14:59 (IST)
कांग्रेस को भारतीयों की शक्ति पर भोरासा नहीं था - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को पहले भारतीयों की शक्ति पर भरोसा नहीं था. यही वजह थी कि उनके पास विजन की कमी थी. आज स्थिति ये है कि अरब के पांच देशों में मुझे अपना सबसे बड़ा सम्मान दिया है.  ये सम्मान मेरा नहीं है ये सम्मान आपका है. 
Feb 18, 2024 14:58 (IST)
2014 में जब मैंने शपथ ली थी तो लोग कहते थे मेरे पास अनुभ नहीं है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में लोग कहते थे कि मोदी तो सिर्फ गुजरात को जानते हैं वो देश को कैसे चलाएंगे. लेकिन आज वो देख लें कि हमारा देश कैसे सीना चौड़ा कर आगे बढ़ रहा है. आज हमारे दूसरे देशों से संबंध सबसे मजबूत है. 
Advertisement
Feb 18, 2024 14:54 (IST)
पहले सिर्फ बड़े परिवार के लोग ही सत्ता के केंद्र में थे लेकिन अब ऐसा नही है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पहले एक ही परिवार के लोग सत्ता के केंद्र में थे. कुछ लोग ही बड़े पदों पर होते थे. हमने इसे बदल दिया. हमने नए लोगों को मौका दिया है. हमारी कैबिनेट में रिकॉर्ड संख्या में नए मंत्री हैं. 
Feb 18, 2024 14:52 (IST)
हमारा फोकस हर क्षेत्र के विकास पर है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम नॉर्थ ईस्ट के विकास पर भी फोकस कर रहे हैं. हम वोट और सीटों के हिसाब से काम नहीं करते. पहले की सरकारे ही ऐसा करती थी. हमारे लिए देश का हर कोना एक जैसा है.
Advertisement
Feb 18, 2024 14:51 (IST)
देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने की हमारी कोशिश रहती है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम देशवासियों को एक एकता के सूत्र में बांधने की कोशिश रहती है. हम सिर्फ दिल्ली को ही देश नहीं समझते हैं हम अपने मेहमानों को गांव तक लेकर जाते हैं. 
Feb 18, 2024 14:50 (IST)
जिसको किसी ने नहीं पूछा हमने उन्हें पूजा है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर पिछड़ी जाति की करें तो मैं आपसे गर्व से कह सकता हूं कि जिसको किसी ने नहीं पूछा था उन्हें हमनें पूजा है. 
Feb 18, 2024 14:48 (IST)
भाजपा एक मात्र दल है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रति समर्पित है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा मकसद ही भारत को श्रेष्ठ भारत बनाना है. हम अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए सोचते हैं. हमारा मकसद सिर्फ देश सेवा है. 
Feb 18, 2024 14:47 (IST)
किसानों के लिए हमने अमृत सरोवर महोत्सव शुरू किया - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने आजादी के अमृत वर्ष को जन आंदोलन बनाया. हमने हर गांव में तालाब बनाया. ताकि किसानों को उससे मदद मिल सके. इस अभियान के तहत 60 हजार नए तालाब बनाए जा चुके हैं. इन तालाबों से जल सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सकेगा. 
Feb 18, 2024 14:45 (IST)
आने वाले समय में हमारे देश बड़ी संख्या में ग्रीन जॉब्स बनेगे - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत के तहत नए जॉब्स बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. हम दूसरे देश पर अपनी निर्भरता कम कर रहे हैं. 
Feb 18, 2024 14:43 (IST)
विकसित भारत की बागडोर भी अब युवाओं ने संभाल ली है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत की बागडोर अब युवाओं ने संभाल लिया है. अब तक 15 लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने विकसित भारत कैसा हो इसके लिए विचार विमर्श में हिस्सा लिया है. इन 15 लाख में आधे से ज्यादा वो लोग हैं जो 35 से कम आय़ु के हैं. 
Feb 18, 2024 14:41 (IST)
अर्थव्यस्था बेहतर होने की वजह से ही गरीबों को घर बन रहे है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के बेहतर होने से ही देश के अंदर इतनी तेजी से विकास हो रहा है. आप सोचिए अभी हम पांचवें पायदान पर हैं तो विकास इतना हो रहा है लेकिन जब तीसरे नंबर पर होंगे तो देश में और कितना विकास होगा. 
Feb 18, 2024 14:40 (IST)
पहले भारत दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यस्था था - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पहले भारत दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यस्था था. हम इसे पांचवें पर ले आए. हम अब इसे तीसरे पायदान पर लेकर आएंगे. ये मेरा आपसे वादा है. 
Feb 18, 2024 14:39 (IST)
हम अगले टर्म में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे, ये मोदी की गारंटी है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं अगले टर्म में भारत को विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का आपसे वादा करता हूं. ये मोदी की गारंटी है. 
Feb 18, 2024 14:38 (IST)
विपक्ष का झूठे वादे करने में कोई जवाब नहीं रहा है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल झूठे वादा करने में सबसे आगे रहे हैं. लेकिन हमारा आपसे वादा है विकसित भारत है. ये लोग स्वीकार कर चुके हैं कि ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते हैं. सिर्फ और सिर्फ बीजेपी और एनडीए ही ऐसे पार्टी और गठबंधन है जिसने इसका सपना देखा है. हम देश को 2047 तक विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं. 
Feb 18, 2024 14:36 (IST)
कोई भी देश हो वो अपना भविष्य तभी संवार सकता है जब वह अपने इतिहास को सहेज कर रखता है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी देश हो वो अपना भविष्य तभी संवार सकता है जब वह अपने इतिहास को सहेज कर रखता है. औऱ हमने ऐसा करके दिखाया है. हमने नेशनल वॉर मेमोरियल बनाए. हमने बाबा साहेब से जुड़े पंच तीर्थ को विकसित किया. हमने सरदार पटेल को समर्पित मूर्ति हमारे कार्यकाल में बनी है. 
Feb 18, 2024 14:34 (IST)
राम मंदिर का निर्माण कर हमने पांच सदियों का इंतजार खत्म किया है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कर हमने पांच सदियों का इंतजार खत्म किया है. इस दिन का इंतजार करोड़ों भक्त कर रहे थे.
Feb 18, 2024 14:33 (IST)
देश में अब 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनाई जाएंगी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम एक करोड़ के अलावा 2 करोड़ और महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाए. हम महिलाओं को अलग और नई पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Feb 18, 2024 14:32 (IST)
हमने सेना में महिलाओं की तैनाती को सुनिश्चित किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी बहनों को एक नई पहचान दिलाई है. चाहे बात सेना हो या पारा मिलिट्री हर जगह हमने बहनों को नई पहचान दिलाई है. 
Feb 18, 2024 14:31 (IST)
हमने एक रुपये में सुविधा सेनेटरी पैड की योजना शुरू की- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने एक रुपये में सुविधा सेनेटरी पैड की योजना शुरू की.हमने बहने को आर्थिक रूप से सशक्त किया है. हमने 1 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया है. खादी को नया जीवन मिलने से सबसे ज्यादा फायदा गांव की बहनों को मिला है.
Feb 18, 2024 14:30 (IST)
2014 से पहले महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा था- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने रेप जैसे संगीन आरोप के लिए फांसी की सुनिश्चत की. मैं देश का पहला पीएम हूं जिसने शौचालय जैसे विषय को लाल किले से उठाया. 
Feb 18, 2024 14:29 (IST)
पहली बार देश में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसे जन आंदोलन चलाया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने महिलाओं के पोषण के लिए आंदोलन तक चलाया. गर्भ के समय महिलाओं को उचित पोषण मिले इसके लिए योजना चलाया. जिसका सवा तीन करोड़ महिलाओं को फायदा पहुंचा. 
Feb 18, 2024 14:27 (IST)
हमने आदिवासियों में सबसे पिछड़ी जातियों को भी पूछा है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश के पिछड़े लोगों को पूछा है. हमने उनके बारे में सोचा है जिसके बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा. 
Feb 18, 2024 14:26 (IST)
10 वर्षों में जो हासिल किया हो वो सिर्फ पड़ाव मात्र है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अभी हमे देश के लिए कोटी कोटी भारतीयों के लिए हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए बहुत कुछ हासिल करना है. उसके लिए बहुत से निर्णय अभी बांकी हैं. आज भाजपा युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान की शक्ति विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रहा है. 
Feb 18, 2024 14:24 (IST)
हम राजनीति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र नीति के लिए बने हैं - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने सुख और वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार की तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं अगर सिर्फ अपने घर की चिंता करता तो आज करोड़ों गरीबों के घर नहीं बना पाता. मैं देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य़ के लिए जीता हूं. 
Feb 18, 2024 14:22 (IST)
हमने गरीब और मध्यवर्ग का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में हमने गरीब और मध्यवर्ग का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है. अभी काफी कुछ और करना बचा है जो हम करेंगे. 
Feb 18, 2024 14:21 (IST)
अबकी बार बीजेपी को अकेले 370 के पार जाना है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अबकी बार बीजेपी को अकेले ही 370 से ज्यादा सीटे जीतनी हैं. अगर ऐसा हमने कर दिया है हम एक इतिहास रचेंगे. 
Feb 18, 2024 14:20 (IST)
अगले पांच साल में विकसित भारत की तरफ लंबी छलांग लगानी है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में विकसित भारत की तरफ हमे लंबी छलांग लगानी है. इसके लिए पहली शर्त है सरकार में बीजेपी की जबरदस्ती वापसी.
Feb 18, 2024 14:17 (IST)
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज हम सबको प्रेरणा देते रहेंगे - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का पूरा जीवन उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा जैसा है जिसने गरीबों और वंचितों के लिए काम करने का संकल्प लिया है. 
Feb 18, 2024 14:16 (IST)
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य रहा कि मैं उनसे मिल सका. मैं उन्हें याद करता हूं. मुझे नहीं पता था कि बीते दिनों उनसे हुई मुलाकात मेरी आखिरी मुलाकात होगी. 
Feb 18, 2024 14:13 (IST)
हमें हर वोटर तक पहुंचना है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें अगले 100 दिनों में देश के एक एक वोटर तक पहुंचना है. हमें उन्हें बताना है कि उनका एक वोट देश को कैसे विकसित बना सकता है. 
Feb 18, 2024 14:11 (IST)
अगले 100 दिन जोश के साथ काम करना है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी बीजेपी को ही मिलेगी. इसलिए हमें अगले 100 दिन जोश के साथ काम करना है. 
Feb 18, 2024 13:34 (IST)
BJP ने लॉन्च किया अपना थीम सॉन्ग
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन के मौके पर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इस सॉन्ग के बोल हैं फिर एक बार मोदी सरकार. 
Feb 18, 2024 12:15 (IST)
हमारा मकसद देश की सेवा करना है - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी का सिर्फ एक ही मकसद है वो है देश की सेवा करना. पीएम मोदी हर दिन यही कर रहे हैं और आगे भी यहीं करेंगे. 
Feb 18, 2024 12:14 (IST)
मोदी जी दीपक की लौ की तरह हैं - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से दीपक की लौ नीचे की ओर नहीं जा सकती उसी तरह पीएम मोदी की मेहनत और उनका काम भी नीचे नहीं जा सकता है. 
Feb 18, 2024 12:13 (IST)
जनता की तकलीफ को समझते हैं पीएम मोदी - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी जनता की तकलीफ को समझते हैं और उनके लिए कुछ भी करने के तैयार है. पीएम मोदी ने कभी भी कोई कठिन फैसला लेने से भी पीछे नहीं हटते. 
Feb 18, 2024 12:12 (IST)
पीएम मोदी ने 23 साल से एक भी नहीं ली है छुट्टी - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए इतना काम करते हैं कि उन्होंने बीते 23 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है. वो सिर्फ देश और देशवासियों के लिए काम करना चाहते हैं. वो आपके आशीर्वाद से आगे भी ये सेवा करते रहेंगे.
Feb 18, 2024 12:11 (IST)
बीजेपी ने कभी भी सत्ता पाने के लिए आंदोलन नहीं किया है - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि हमने जब भी आंदोलन किया है वो सिर्फ देश के लिए और गरीबों के लिए किया है. हमारे केंद्र में सिर्फ देश सेवा है जबकि कांग्रेस के केंद्र में सिर्फ भ्रष्टाचार है. 
Feb 18, 2024 12:09 (IST)
कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता में आने के लिए आंदोलन किया है - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जब भी आंदोलन किया तो सिर्फ सत्ता में आने के लिए किया. लेकिन बीजेपी ने जब भी आंदोलन किया तो वो सिर्फ देश के लिए किया है. 
Feb 18, 2024 12:09 (IST)
ये जनादेश पीएम मोदी के विजन पर 140 करोड़ जनता का ठप्पा है - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि देश की जनता ने बार बार बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है. ये जनादेश पीएम मोदी के विजन पर 140 करोड़ जनता के ठप्पे की तरह है.
Feb 18, 2024 12:07 (IST)
बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए देश की जनता की भी धन्यवाद - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि देश की जनता ने बार बार बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है. इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं. 
Feb 18, 2024 12:05 (IST)
कांग्रेस डिनायल मोड में आ चुकी है - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने बीते पांच साल में सिर्फ हल्ला करने के अलावा औऱ कुछ नहीं किया है. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस अब डिनायल मोड में आ चुकी है. 
Feb 18, 2024 12:04 (IST)
हमने वैक्सीन बनाकर करोड़ों लोगों को कोरोना से बचाया है - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने कोरोना की ना सिर्फ वैक्सीन बनाई बल्कि इसे दूसरे देशों को भी दिया. 
Feb 18, 2024 12:03 (IST)
पीएम मोदी ने करोड़ों गरीबों को फ्री में गैस दिया - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में गरीबों को मुफ्त में गैस सिलेंडर किया है. देश जानता है कि विकास के लिए मोदी जो को फिर से लेकर आना जरूरी है. क्योंकि मोदी जी हैं जो देश के विकास के साथ-साथ हर इंसान के जीवन स्तर को और बेहतर कर सकते हैं.
Feb 18, 2024 11:50 (IST)
कश्मीर आज नए युग के साथ आगे बढ़ रहा है- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जब अनुच्छेद 370 को हटाया तो लोग हल्ला मचा रहे थे. लेकिन आज उस धारा के हटने की वजह से कश्मीर नए युग के साथ आगे बढ़ रहा है.
Feb 18, 2024 11:48 (IST)
PM मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश से भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया है. आज देश उनके मार्गदर्शन में तेजी से आगे बढ़ रहा है. 
Feb 18, 2024 11:38 (IST)
उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद देश में अंतिम सांस ले रहा है - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार काम किया है. और यही वजह है कि अब देश के अंदर ये अंतिम सांसे ले रहा है. हम आपको भरोसा देते हैं कि अगली बार जब हम सत्ता में आएंगे तो इनको जड़ से खत्मा हो जाएगा. 
Feb 18, 2024 11:36 (IST)
2024 में एक बार फिर पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी - अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही देश के पीएम बनेंगे. ऐसा इसलिए भी क्योंकि नरेंद्र भाई मोदी के मार्गदर्शन में देश ने जो विकास किया है उसका लोहा आज पूरा विश्व मानता है. देश के भीतर भी हमारी सरकार ने गरीब और किसानों के लिए अभूतपूर्व काम किया है. 
Feb 18, 2024 11:32 (IST)
देश की जनता तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाए - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि देश की 140 करोड़ की जनता एक बार फिर मोदी जी पर भरोसा दिखाए और उन्हें लगातार तीसरी बार सत्ता में ले कर आए. इससे ना सिर्फ देश का विकास होगा बल्कि आपकी जीवन शैली भी बेहतर होगी. 
Feb 18, 2024 11:30 (IST)
यह सरकार किसानों की सरकार है- अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये सरकार किसानों की सरकार है. हम गरीबों के लिए काम करते हैं. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम देश को विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं. 
Feb 18, 2024 11:06 (IST)
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर को श्रद्धांजलि दी गई
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. 
Feb 18, 2024 10:05 (IST)
राजनाथ सिंह ने उठाया संदेशखाली का मुद्दा
भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन. आज दोपहर में पीएम मोदी भी इस अधिवेशन को संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार दूसरे दिन की शुरुआत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा का मुद्दा उठाया है. उन्होंने इस दौरान इस हिंसा को लेकर अपनी चिंता भी व्यक्त की है. 
Feb 18, 2024 09:19 (IST)
BJP के दूसरे प्रस्ताव में कांग्रेस पर सीधा हमला
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार BJP के दूसरे प्रस्ताव में कांग्रेस पार्टी पर खास तौर पर निशाना साधा गया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस अस्थिरता की जननी है. इसी प्रस्ताव में INDIA गठबंधन पर भी हमला बोला गया है. 
Feb 18, 2024 09:17 (IST)
BJP राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन आज गृह मंत्री अमित शाह दूसरा प्रस्ताव लाएंगे
BJP राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन आज गृह मंत्री अमित शाह दूसरा प्रस्ताव लाएंगे. इस प्रस्ताव में विपक्षी पार्टियों की नकारात्मक राजनीति और बूथ स्तर पर कैसे पार्टी को मजबूत किया जाए, उस पर एक रोड मैप सभी से साझा किया जाएगा. 
Feb 18, 2024 09:01 (IST)
राम मंदिर से लेकर लोकसभा में 370 सीटें जीतने तक का तय हुआ लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन यानी शनिवार को राम मंदिर निर्माण पर भी चर्चा हुई. साथ इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव बीजेपी अपने दम पर 370 से ज्यादा सीटें कैसे जीतेगी इसपर भी मंथन किया गया. 
Feb 18, 2024 08:09 (IST)
राजनाथ सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि आज देश की अर्थव्यस्था जितनी मजबूत है उसका श्रेय पीएम मोदी को ही जाता है. 
Feb 18, 2024 07:11 (IST)
राष्ट्रीय अधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी कई अहम मुद्दों पर करेगी फोकस
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का ये राष्ट्रीय अधिवेशन बेहद खास माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर खास तौर पर रणनीति पर चर्चा की जा रही है. 
Feb 18, 2024 07:09 (IST)
पीएम मोदी आज देंगे समापन भाषण
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अपने समापन भाषण के दौरान राम मंदिर से लेकर लोकसभा चुनाव की रणनीति तक पर अपने विचारों से सबका मार्गदर्शन करेंगे.  
Feb 18, 2024 07:07 (IST)
राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी समेत 11500 प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा
पीएम मोदी आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करेंगे. BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का यह दूसरा दिन है. इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारी, सांसद और विधायक सहित लगभग 11,500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी