PHOTOS: सिर पर PM वाली टोपी, हाथ में PM वाली चॉकलेट - अलग ही अंदाज़ में दिखे 400 BJP सांसद

दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक से पहले पार्टी के सभी सांसद नई टोपी में नजर आए. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने चार राज्यों की जीत के बाद अहमदाबाद में जो रोड शो किया था. उस दौरान यही टोपी पहनी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

बीजेपी की ओर से ये सभी टोपियां करीब चार सौ सांसदों को वितरित की गईं थी.

नई दिल्ली:

दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक से पहले पार्टी के सभी सांसद नई टोपी में नजर आए. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने चार राज्यों की जीत के बाद अहमदाबाद में जो रोड शो किया था. उस दौरान यही टोपी पहनी गई थी. अब यही टोपी सभी सांसदों और मंत्रियों को वितरित की गई हैं. इतना ही नहीं बीजेपी सांसदों को खास तरह की चॉकलेट भी दी गई है. जिसपर पीएम मोदी की तस्वीर छपी हुई है. चार राज्यों में मिली चुनावी जीत के बाद बीजेपी एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ भी बना 'मास्क फ्री', नहीं लगेगा जुर्माना; प्रशासन ने हटाई कोरोना से जुड़ी सारी पाबंदियां

जानकारी के अनुसार सांसदों को बांटी गई टोपी को गुजरात बीजेपी की ओर से तैयार किया गया है. ये पार्टी नेताओं को बहुत पसंद आई है. इसके बाद दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल ने ये टोपियां और एनर्जी बूस्टर चॉकलेट मंगवाई. 

Advertisement

ये सभी टोपियां करीब चार सौ सांसदों को वितरित की गईं थी. अब पार्टी सांसद ये टोपियां पहन कर घूम रहे हैं और एनर्जी बूस्टर चॉकलेट खाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article