किसान आंदोलन पर बोले BJP सांसद साक्षी महाराज - असली किसान तो खेतों में काम कर रहा है

साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने किसान आंदोलन (Farmers Movement) को लेकर चल रही राजनीति की निंदा करते हुए कहा कि सिंघू बॉर्डर और पंजाब को छोड़ दें तो कहीं भी कृषि कानूनों का कोई विरोध नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाएगा. (फाइल फोटो)
मेरठ:

भाजपा सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कृषि कानूनों (Agricultural laws 2020) को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को तथाकथित किसान बताते हुए मंगलवार को कहा कि असली किसान तो खेतों में काम कर रहा है. उन्होंने किसान आंदोलन (Farmers Movement) को लेकर चल रही राजनीति की निंदा करते हुए कहा कि सिंघू बॉर्डर और पंजाब को छोड़ दें तो कहीं भी कृषि कानूनों का कोई विरोध नहीं है. आंदोलन कर रहे किसान वास्तव में किसान हैं कि नहीं इस बात का सर्वेक्षण होना चाहिए. साक्षी महाराज ने कहा कि असली किसान तो खेतों में काम कर रहा है.

किसानों ने कृषि सचिव को लिखी चिट्ठी, आज होने वाली बैठक का एजेंडा किया साफ

हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण कर दिल्ली जा रहे उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने यहां सदर स्थित शनि पीठाधीश्वर महेंद्र दास जी के आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में उत्पात सिर्फ सिंघू बॉर्डर पर हो रहा है. किसान आंदोलन में शामिल नहीं हैं. भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के मंदिर, गंगा और हिंदू आस्था को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने कहा कि किसी की आस्था के साथ कोई कैसे खिलवाड़ कर सकता है. मंदिर और पूजा पर उंगली उठाना अनुचित है. इस तरह के बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

"एक और दिन, एक और कुर्बानी! कब पसीजेगा दिल?" : किसान आंदोलन पर कांग्रेस का PM मोदी पर वार

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश का विभाजन हुआ तब पाकिस्तान में पांच करोड़ हिंदू था, आज पाकिस्तान में 50 लाख हिंदू भी नहीं हैं. हिंदुस्तान में दो करोड़ मुसलमान थे, आज हिंदुस्तान में 32 करोड़ मुसलमान हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का अल्पसंख्यक का दर्जा समाप्त होना चाहिए. साक्षी महाराज ने कहा जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाएगा जिसमें ‘हम दो, हमारे दो और उनके भी दो और सबके दो' का सिद्धांत लागू होगा.

Advertisement

Video: किसानों को समर्थन देने के लिए आए स्कूली छात्र, कृषि कानून के खिलाफ निकाला मार्च

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article