VIDEO: राजीव प्रताप रूडी थे प्लेन के पायलट, विमान में बैठे थे संसदीय समिति के सदस्य

BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि भारत के इतिहास में यह यात्रा बेहद विशेष और अनोखी होने वाली है. यह भारत के इतिहास का बहुत ही खूबसूरत दिन है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राजीव प्रताप रूडी ने यह वीडियो शेयर किया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजीव प्रताप रूडी ने शेयर किया वीडियो
  • विमान के पायलट थे बीजेपी सांसद रूडी
  • संसदीय समिति के सदस्य कर रहे थे यात्रा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने अब से कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है. जैसा कि आप जानते होंगे, रूडी कमर्शियल पायलट लाइसेंस होल्डर भी हैं. वह अक्सर विमान उड़ाते हुए दिख जाते हैं. यह वीडियो भी विमान यात्रा से जुड़ा है. फ्लाइट में संसदीय समिति के सदस्य यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी सांसद ने बतौर कैप्टन सभी यात्रियों का अभिवादन किया और विमान में सफर कर रहे सबसे छोटे यात्री से भी मिलवाया.

राजीव प्रताप रूडी वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि भारत के इतिहास में यह यात्रा बेहद विशेष और अनोखी होने वाली है. यह भारत के इतिहास का बहुत ही खूबसूरत दिन है. विमान में समिति के अध्यक्ष वेंकटेश, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी समेत कई MP और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. रूडी ने सभी सांसद यात्रियों के साथ-साथ विमान के चालक दल का भी परिचय दिया.

Advertisement

राजीव प्रताप रूडी ने इस दौरान विमान में यात्रा कर रहे सबसे छोटे पैसेंजर से भी सभी का परिचय कराया. यह कोई और नहीं बल्कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की 6 माह की बेटी सांविका थीं.

Advertisement

रूडी ने यह वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'बालमन के साथ निश्छल और वात्सल्य भाव का अलौकिक अनुभव... संसदीय समिति की यात्रा के दौरान सांसद श्री मनोज तिवारी की छह माह की बेटी सांविका के साथ हवाई यात्रा का संस्मरण.'

Advertisement

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: जब अपनी ही पार्टी पर भड़के राजीव प्रताप रूडी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Crime News: Lajpat Nagar Double Murder Caseमें आरोपी नौकर गिरफ्तार | BREAKING NEWS