'ममता दीदी की आलोचना बंद कर आत्मनिरीक्षण करें', TMC से BJP में आए सांसद पुत्र की नसीहत

शुभ्रांशु रॉय भी साल 2019 में टीएमसी छोड़ कर  बीजेपी में शामिल हो गए थे.  हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में उन्होंने बिजपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं सके.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BJP सांसद मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी साल 2019 में टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.  
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुए सांसद मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बेटे शुभ्रांशु रॉय (Subhranshu Roy) ने अपनी ही पार्टी को नसीहत दी है और कहा है कि पार्टी ममता सरकार की आलोचना करना बंद करे. उनकी इस नसीहत के बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या बंगाल बीजेपी में चुनावी हार के बाद पार्टी में असंतोष है?

शनिवार को शुभ्रांशु रॉय ने फेसबुक पर लिखा, "लोगों के समर्थन से आई सरकार की आलोचना करने से पहले आत्ममंथन करने की जरूरत है. चुनी हुई सरकार की आलोचना करना बंद करें और आत्मनिरीक्षण करें."

शुभ्रांशु रॉय भी साल 2019 में टीएमसी छोड़ कर  बीजेपी में शामिल हो गए थे.  हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में उन्होंने बिजपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं सके.

"इस तरह से मेरा अपमान न करें" : मीटिंग को लेकर विवाद के बाद PM से बोलीं ममता बनर्जी

बता दें कि पिछले दिनों आए 'यास' तूफान से हुई तबाही का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे थे और उन्होंने इसकी एक समीक्षा बैठक की थी. सीएम ममता बनर्जी और उनके मुख्य सचिव इस बैठक में 30 मिनट की देरी से पहुंची थी. इतना ही नहीं ममता 20 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मांग वाली लिस्ट पीएम को थमाकर बैठक से चली गई थीं. 

बीजेपी ममता के इस व्यवहार पर उनकी आलोचना कर रही है. पीएम की अगुवाई नहीं करने पर भी बीजेपी ने उन्हें लगातार घेर रही है. हालांकि, ममता बनर्जी ने भी आरोपों पर जवाब दिया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे