जेपी नड्डा की हैदराबाद में BJP के बड़े नेताओं के साथ बैठक, दक्षिण राज्यों के लिए चुनावी रणनीति पर मंथन

हैदराबाद में आयोजित क्षेत्रीय सलाहकार बैठक में पार्टी महासचिव बीएल संतोष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ पार्टी के सांसद और विधायक और राज्य इकाई के अध्यक्षों सहित अन्य लोग शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तैयारी तेज कर दी गई है. रविवार को अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी की रणनीतियों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हैदराबाद में दक्षिण के राज्यों के नेताओं के साथ बैठक की.  बैठक में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप के नेता मौजूद थे. 

यह बैठक तेलंगाना में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हुई है. हैदराबाद में भाजपा तेलंगाना मुख्यालय में आयोजित क्षेत्रीय सलाहकार बैठक में पार्टी महासचिव बीएल संतोष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ पार्टी के सांसद और विधायक और राज्य इकाई के अध्यक्षों सहित अन्य लोग शामिल हुए.  बैठक में अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को सम्मानित किया. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor ने Resign पर तोड़ी चुप्पी, हार की जिम्मेदारी ली, 'जन सुराज विश्वास नहीं जीत सकी'
Topics mentioned in this article