दिल्ली के अगले CM को चुनने के लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक, जानिए देश की 5 बड़ी खबरें

CEC EC Appointment Case In Supreme Court: सीईसी और ईसी की नियुक्तियों के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक आज शाम 6:30 बजे होने वाली है. नए मुख्यमंत्री के 20 फरवरी सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेने की उम्मीद है. रेस में कई नेताओं के नाम चल रहे हैं. उम्मीद है कि आज फाइनल नाम की घोषणा हो जाएगी.

  1. सीईसी, ईसी की नियुक्तियों के खिलाफ याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. 18 फरवरी, 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह 19 फरवरी को 2023 कानून के तहत सीईसी और ईसी की नियुक्तियों के खिलाफ याचिकाओं पर "प्राथमिकता के आधार" पर सुनवाई करेगा.
  2. राजस्थान का बजट आज पेश किया जाएगा. उम्मीद है कि बजट बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा पर खर्च पर केंद्रित होगा. सरकार महिलाओं और किसानों के लिए भी योजनाओं की घोषणा कर सकती है.
  3. इंडियाज गॉट लैंटेंट के रणवीर इलाहाबादिया पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं, क्योंकि मुंबई पुलिस ने उन्हें तीसरा समन भेजा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा मिलने के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती है.
  4. महाकुंभ के आखिरी सात दिन बचे हैं. इस बीच राज्य सरकार ने साफ कहा है कि महाकुंभ का कोई विस्तार नहीं किया जाएगा.
  5. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 2025 संस्करण आज से शुरू हो रहा है, जिसमें मेजबान देश पाकिस्तान कराची के नेशनल स्टेडियम में पहले गेम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. भारत का पहला मैच गुरुवार को है.

Featured Video Of The Day
Congress के घर में मचा घमासान कैसे बना उसकी हार का सबक और कैसे उसे BJP ने बनाई अपनी जीत की सीढ़ी?