बीजेपी नेता ने राहुल गांधी की तुलना दिव्यांग कलाकार से की, कांग्रेस का पलटवार

भाजपा नेता वीडियो में कह रहे हैं, ’’वह कौन था? हां, कामो...आप देख सकते हैं कि जहां से कामो ने अपनी यात्रा शुरू की, कह रहा है ‘भारत जोड़ो’. वह गरीबी हटाओ की बात कर रहा है, लेकिन 40 हजार रुपये की टी-शर्ट पहनता है.’’सारंग वीडियो में सेनिया गांधी पर निशाना साधते हुए यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि कामो की ‘मम्मी’ तो ‘मौनमोहन सिंह’ को रिमोट से नियंत्रित किया करती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कांग्रेस ने ‘दिव्यांग कलाकार’ की खिल्ली उड़ाने को लेकर भाजपा की आलोचना की
अहमदाबाद:

मध्य प्रदेश के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विश्वास सारंग ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना कथित तौर पर दिव्यांग कलाकार ‘कामो' से की. कांग्रेस ने ‘दिव्यांग कलाकार' की खिल्ली उड़ाने को लेकर भाजपा की आलोचना की और कहा कि पार्टी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' अभियान से बौखलाई हुई है.

गुजरात में अहमदाबाद से 215 किलोमीटर दूर बनासकांठा जिले के अंबाजी कस्बे में सारंग भाजपा कार्याकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. कामो को ‘कामा' भी कहा जाता है और वह अपने अनोखे नृत्य के कारण गुजरात में लोकप्रिय हैं. वह संभवत: डाउन सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सारंग को राहुल गांधी की तुलना कामो से करके उनका मजाक उड़ाते सुना जा सकता है.

भाजपा नेता वीडियो में कह रहे हैं, ''वह कौन था? हां, कामो...आप देख सकते हैं कि जहां से कामो ने अपनी यात्रा शुरू की, कह रहा है ‘भारत जोड़ो'. वह गरीबी हटाओ की बात कर रहा है, लेकिन 40 हजार रुपये की टी-शर्ट पहनता है.''सारंग वीडियो में सेनिया गांधी पर निशाना साधते हुए यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि कामो की ‘मम्मी' तो ‘मौनमोहन सिंह' को रिमोट से नियंत्रित किया करती थीं.

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘कामो एक दिव्यांग कलाकार है. भाजपा नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.''मध्य प्रदेश के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विश्वास सारंग ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना कथित तौर पर दिव्यांग कलाकार ‘कामो' से की.

कांग्रेस ने ‘दिव्यांग कलाकार' की खिल्ली उड़ाने को लेकर भाजपा की आलोचना की और कहा कि पार्टी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' अभियान से बौखलाई हुई है. गुजरात में अहमदाबाद से 215 किलोमीटर दूर बनासकांठा जिले के अंबाजी कस्बे में सारंग भाजपा कार्याकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. कामो को ‘कामा' भी कहा जाता है और वह अपने अनोखे नृत्य के कारण गुजरात में लोकप्रिय हैं. वह संभवत: डाउन सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं.

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सारंग को राहुल गांधी की तुलना कामो से करके उनका मजाक उड़ाते सुना जा सकता है. भाजपा नेता वीडियो में कह रहे हैं, ''वह कौन था? हां, कामो...आप देख सकते हैं कि जहां से कामो ने अपनी यात्रा शुरू की, कह रहा है ‘भारत जोड़ो'. वह गरीबी हटाओ की बात कर रहा है, लेकिन 40 हजार रुपये की टी-शर्ट पहनता है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें : पंजाब : सिर्फ पंजाबी भाषा की जानकारी रखने वालों को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी

सारंग वीडियो में सेनिया गांधी पर निशाना साधते हुए यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि कामो की ‘मम्मी' तो ‘मौनमोहन सिंह' को रिमोट से नियंत्रित किया करती थीं. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘कामो एक दिव्यांग कलाकार है. भाजपा नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.''

Advertisement

VIDEO: अयोध्‍या में दीपोत्‍सव की तैयारियां जोरों पर, इस बार 17 लाख दीयों से जगमगाएगा शहर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG