"आखिर यह उड़ता ताबूत कब हमारे..." : मिग-21 विमान हादसे पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी का ट्वीट

मिग-21, भारतीय वायु सेना के प्रमुख विमानों में से एक रहे हैं लेकिन पिछले काफी समय से इन विमानों का सुरक्षा रिकॉर्ड खराब है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने मिग 21 विमानों के लगातार दुर्घटनाग्रस्‍त होने को लेकर गंभीर सवाल उठाया है.
नई दिल्‍ली:

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi)ने गुरुवार रात को राजस्‍थान के बाड़मेर में MiG-21 ट्रेनर विमान हादसे (MIG-21 Crash) में दो पायलटों की मौत पर अफसोस जताया है. उन्‍होंने मिग विमान को ‘उड़ता ताबूत'बताते हुए कहा ह कि आखिरकार इन 'विंटेज' जेट्स को भारतीय वायुसेना से कब हटाया जाएगा. यूपी की पीलीभीत सीट से बीजेपी सांसद वरुण ने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा, "कल बाड़मेर में हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध और शोकाकुल है! कुछ वर्षों से मिग-21 लगातार हादसों का शिकार हो रहा है. यह अकेला लगभग 200 पायलटों की जान ले चुका है. आखिर यह ‘उड़ता ताबूत' कब हमारे बेड़े से हटेगा? देश की संसद को सोचना होगा, क्या हम अपने बच्चों को यह विमान उड़ाने देंगे?"

बता दें, मिग-21, भारतीय वायु सेना के प्रमुख विमानों में से एक रहे हैं लेकिन पिछले काफी समय से इन विमानों का सुरक्षा रिकॉर्ड खराब है. मार्च में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में कहा था कि पिछले पांच वर्षों के दौरान तीनों सेनाओं में विमान और हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 42 रक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है। गत पांच वर्षों में वायु दुर्घटनाओं की कुल संख्या 45 थी जिसमें से 29 में वायुसेना के कर्मी शामिल थे

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. इस हादसे में दो पायलटों को जान गंवानी पड़ी. वायुसेना के अनुसार, इस विमान ने उतरलाई एयरबेस उड़ान भरी थी और दुर्घटना रात 9.10 बजे दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ. वरुण ने ट्वीट में लिखा है कि अकेला मिग विमान करीब 200 पायलटों की जान ले चुका है. गुरुवार के हादसे में विंग कमांडर एम राना और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल को जान गंवानी पड़ी है. वायुसेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विंग कमांडर राणा, हिमाचल प्रदेश के थे जबकि फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल जम्‍मू कश्‍मीर से थे. वायुसेना मुख्यालय दुर्घटना की जांच के आदेश दे चुका है.

Advertisement

* कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति से मांगी माफी, कहा - वो शब्द गलती से निकल गए थे
* कर्नाटक: "BJP युवा नेता की हत्या की जांच जल्द NIA से कराएंगे", बोले CM बसवराज बोम्मई
* MP में इंसानियत शर्मसार! पुलिस के जवान ने प्लेटफॉर्म पर की बुजुर्गकी पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

Advertisement

"संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी का आरोप, गांधी जी की स्टैच्यू के सामने चिकन खा रहे हैं निलंबित सांसद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article