"AAP के सभी नेता दारू के दरिया में...": बीजेपी नेता का शराब घोटाला मामले में AAP पर तीखा हमला

बीजेपी नेता ने कहा कि मूल्यों की बात करने वाली पार्टी आज मूल्यहीन हो गई है. भारतीय राजनीति में एक्सपेरिमेंट का परिणाम कितना घातक हो सकता है यह अन्ना आंदोलन से निकली इस पार्टी को देखकर पता लगता है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आम आदमी पार्टी

शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने AAP पर तीखा हमला (BJP On Sanjay Singh) बोला है. बीजेपी नेता ने कंज कसते हुए कहा कि कट्टर ईमानदार पार्टी होने का दावा करने वाली पार्टी का किरदार तार-तार होता नजर आ रहा है. पहले सत्येंद्र जैन फिर मनीष सिसौदिया और अब संसदीय दल के नेता संजय सिंह भ्रष्टाचार के मामले में रिमांड पर हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए करप्शन आम बात हो गई है. अब कट्टरता का किरदार तार-तार हो रहा है.

ये भी पढे़ं-ED की रिमांड में संजय सिंह, एजेंसी का दावा- AAP नेता को मिले ₹2 करोड़ रुपये

'शराब पॉलिसी में पूरी पार्टी शामिल'

बीजेपी नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी अनर्गल आरोप लगाती है. उन्होंने कहा कि शराब पॉलिसी में चेंज किया गया है और यह नीतिगत बदलाव है और पूरी पार्टी इसमें शामिल है. सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि जैसे ही सीबीआई जांच शुरू हुई सरकार ने पॉलिसी वापस ले ली. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी यह बात कही है कि यह कहना ठीक नहीं है कि शराब नीति घोटाला मामले में संजय सिंह की गिरफ्तारी अनावश्यक है. संजय सिंह और आरोपी दिनेश की मुलाकात हुई, यह बात  इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से मेल खाती है. बीजेपी नेता ने कहा कि यह साक्ष्य प्रथम दृष्टया विश्वास करने योग्य और कार्रवाई शुरू करने योग्य है. 

Advertisement

'मूल्यों की बात करने वाली पार्टी आज मूल्यहीन'

बीजेपी नेता ने कहा है कि कल कोर्ट ने यह बात कही है कि पैसे के लेन-देन के जो साक्ष्य सामने आए हैं उसको देखकर हिरासत में संजय सिंह से पूछताछ करना जरूरी लगता है. उन्होंने तंज कसते हिए कहा कि मूल्यों की बात करने वाली पार्टी आज मूल्यहीन हो गई है. जिस तरह से एक एक कर नाम सामने आ रहे है, ऐसा लगता है दारू के दरिया में आप पार्टी के सभी नेता डूबे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की बातों की निर्लज्जता और धृष्टता जनता के सामने आ गई है. बीजेपी नेता ने कहा कि भारतीय राजनीति में एक्सपेरिमेंट का परिणाम कितना घातक हो सकता है यह अन्ना आंदोलन से निकली इस पार्टी को देखकर पता लगता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: क्या आप Phone पर Aerospace Grade Titanium के बारे में जानते हैं?