दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा (Jahangirpuri Violence) के बाद अवैध निर्माण पर चलने वाले बुलडोजर (Bulldozer) ने देश के सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर बुलडोजर एक्शन पर भाजपा नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलेगा. उन्होंने कहा, 'ना बुलडोजर रुका है, ना ही रुकेगा. बुलडोजर फिर चलेगा. 2 हफ्ते बाद चलेगा. अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलेगा.' मनोज तिवारी ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा 'जो विपक्ष के नेता जहांगीरपुरी जा रहे हैं वो पॉलिटिकल टूरिस्ट है. मेरा यह कहना है कि अगर इतना दर्द है तो ये नेता अपने पार्टी के दफ्तरों, घरों के सामने इनकी रेहड़ी लगवा लें या कब्जा करवा लें.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'यह कार्रवाई एक धर्म विशेष को टारगेट करने के लिये नहीं की गई है. इसमें गुप्ता जी, सिंघल जी का घर भी टूटा है. उन्होने कहा कोर्ट के ऑर्डर के बाद जो भी अवैध निर्माण हैं वो तोड़ा जायेगा चाहें मंदिर हों. कोर्ट के आदेश के बाद जो भी अवैध निर्माण हैं, वो तोड़े जाएंगे, चाहें मंदिर हों या मस्जिद. दिल्ली पुलिस की जांत पर मैं कुछ नहीं कहूंगा, अगर वो घुसपैठिए हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'
मनोज तिवारी ने कहा, 'मनीष सिसोदिया धमकी दे रहे हैं कि बीजेपी के दफ़्तर को तोड़ दो, अमित शाह के घर को बुल्डोज़र से तोड़ दो. मतलब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के राज में ये अवैध कब्जे हुए हैं, जब एमसीडी इन अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता वोट बैंक के लिए शोर मचाने लगते हैं.'
इसे भी पढ़ें :
जहांगीरपुरी डिमॉलिशन केस : जारी रहेगी बुलडोज़र पर रोक, अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद
इसे भी देखें : "बिना नोटिस दिए किसी को नहीं हटाया जा सकता": जहांगीरपुरी मामले में कांग्रेस नेता अजय माकन